Header Ads

Breaking News

Nawada News : नारदीगंज पीएचसी के पूर्व और वर्तमान प्रभारी को दी गई सम्मान विदाई, 31 को हो रहे हैं सेवानिवृत, डॉक्टर नवीन बने नए प्रभारी





नारदीगंज पीएचसी के पूर्व और वर्तमान प्रभारी को दी गई सम्मान विदाई, 31 को हो रहे हैं सेवानिवृत, डॉक्टर नवीन बने नए प्रभारी

नवादा लाइव नेटवर्क।

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नारदीगंज के प्रभारी डॉक्टर अखिलेश प्रसाद व पूर्व प्रभारी सह जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. वीरेन्द्र कुमार 31 जुलाई रविवार को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। सेवानिवृति की पूर्व संध्या पर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज परिसर में समारोह आयोजित कर दोनों चिकित्सकों को ससम्मान विदाई दी गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के नए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. नवीन कुमार बनाए गए हैं।


विदाई समारोह में जिला परिषद उपाध्यक्ष निशा कुमारी, समेत विभिन्न प्रखड़ों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,  एएनएम, जीएनएम, इएमटी, आशा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  लेखापाल जयप्रकाश कुमार मुन्ना ने किया।

 

इन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि करीब 2 वर्षों से ऊपर डा. अखिलेश प्रसाद ने नारदीगंज स्थित अस्पताल को 24 घंटे सेवाएं दी। अपनी कड़ी मेहनत से अस्पताल को बहुत ऊपर तक ले गये। उम्मीद है की नए प्रभारी भी इसी तरह सेवा देंगे।  बताया गया की प्रभारी डा. अखिलेश प्रसाद ने इस स्वास्थ्य केंद्र में 22 अगस्त 2010 को योगदान दिया था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में इनका  कार्यकाल 25 मई 2020 से 31 जुलाई 2022 तक रहा। इनकी व्यवहार कुशलता व ईमानदारी के कायल सभी थे। वही डा. वीरेंद्र कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में 28 जून 2007 को चिकित्सक के पद पर योगदान दिया था। मृदुभाषी व व्यवहार कुशल थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप उनका कार्यकाल 9 अप्रैल 2010 से 24 मई 2020 तक रहा। अर्थात 13वर्षों अपनी  सेवाएं यहां दी। 31 जुलाई 22 को सेवानिवृत्त हो जायेंगे। 

 
कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने कहा विदा लेने वाले दोनों चिकित्सक सभी के हृदय में बसे हैं, जहां से विदाई सम्भव नहीं है। कहा गया कोरोना काल में भी अपने कार्य का निर्वहन बहुत ही अच्छी तरीके से किया। 

 कार्यक्रम में एमएलसी अशोक कुमार,सीओ अमिता सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया अरविन्द मिश्र, डा. अशोक कुमार, डा. बीपी सिन्हा, डा. स्वीटी कुमारी, डा. विजय कृष्ण परमेश्वरम, डॉ विमलेंद्र कुमार सिन्हा, डा. इरशाद हसन, डा. फैजल सुल्तान, डा. उमेश प्रसाद शर्मा, राजस्व पदाधिकारी अर्चना कुमारी, लैब टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार,डाटा ऑपरेटर जितेंद्र कुमार,कैलाश प्रसाद यादव,बच्चू साव,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार,अर्जुन यादव समेत अन्य चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी,पदाधिकारियों के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग ने विदा लेने वाले दोनों चिकित्सक को सम्मानित करते हुए कार्यों की सराहना की। 

 
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व जिला मलेरिया पदाधिकारी को उपस्थित चिकित्सकों, आशा संघ, एएनएम संघ सहित स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ, अंग-वस्त्र, समेत अन्य उपहार सामग्री देकर सम्मानित करते हुए सम्मान पूर्वक अश्रुपूरित नेत्रों से विदा किया। विदा लेने वाले दोनों चिकित्सक ने कहा आपसबों का काफी सहयोग व प्यार मिला है,जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी, हम लोग हमेशा सेवा करने के लिए तैयार रहेंगे। 
  

No comments