Header Ads

Breaking News

Nawada News : जदयू ने नवादा निवासी अधिवक्ता केके चौधरी को दिया बड़ी जिम्मेवारी, बनाया प्रदेश सचिव, कार्यकर्ताओं में खुशी

 


जदयू ने नवादा निवासी अधिवक्ता केके चौधरी को दिया बड़ी जिम्मेवारी, बनाया प्रदेश सचिव, कार्यकर्ताओं में खुशी

नवादा लाइव नेटवर्क।

सिविल कोर्ट नवादा के अधिवक्ता और पीपी कृष्णकांत चौधरी उर्फ केके चौधरी को जनता दल यूनाईटेड के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनाया गया है। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने  इनका मनोनयन किया है। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी मनोनयन पत्र में कहा गया है कि कृष्णकांत चौधरी के सक्रिय सहयोग से संगठन और मजबूत तथा गतिशील होगा।


मनोनयन पर इस मौके पर श्रीचौधरी ने कहा हमने सक्रिय रूप से नवादा में जदयू के लिए काम किया है। मैं नवादा में संगठन मजबूती और सदस्यता अभियान में भी सक्रिय सहयोग किया। पार्टी ने हमें जो जिम्मेदारी दी है उसे निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा। 

अनुसूचित वर्ग के बीच सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी के साथ लोगों को जोड़ने का काम करूंगा। 

बता दें कि श्रीचौधरी मूलतः नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के निवासी हैं। इनके प्रदेश सचिव बनने पर नवादा में खुशी की लहर है। जदयू नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने बढ़ाई दी है। 

पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती, पूर्व वार्ड पार्षद सुनील देवी, आशा किरण, पड़कन चौधरी, पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार पेंटर, कौशल चौधरी, सुनील कुमार, राजेश्वर कुमार, राजेश चौधरी, संजय चौधरी, कुलेश्वर मेहता, सुरेश मेहता आदि बधाई देने वालों में शामिल हैं।

 वहीं पूर्व विधायक कौशल यादव, पूर्व एमएलसी सलमान रागीव मुन्ना, जिला पार्षद रंजीत कुमार समेत अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी है ।

  

  

No comments