Breaking News : जानिए, नए थानों परनाडाबर और थाली में कौन सा गांव को किया गया शमिल, जारी हो कर गया है आदेश
परनादाबर थाना का भवन |
जानिए, नए थानों परनाडाबर और थाली में कौन सा गांव को किया गया शमिल, जारी हो गया है आदेश
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के नवसृजित थानों थाली और परनाडाबर की सीमा और उसमें शामिल गांवों का निर्धारण कर दिया गया है।
गृह आरक्षी विभाग की अधिसूचना संख्या 2331 दिनांक 11:04 2014 के आलोक में नवादा जिला अंतर्गत पढरना डाबर एवं थाली थाना का सृजन किया गया है, जो दिनांक 1.9. 2022 से क्रियाशील हो जायेगा। पुलिस अधीक्षक नवादा डा गौरव मंगला द्वारा दोनों थाना में थानाध्यक्ष का पदस्थापन भी कर दिया गया है। परना डाबर थानाध्यक्ष के रूप में एसआई जितेंद्र कुमार एवं थाली थानाध्यक्ष के रूप में एसआई सुभाष कुमार को पदस्थापित किया गया है।
सिरदला एवं गोविंदपुर थाना के कुछ पंचायतों और राजस्व ग्रामों को अलग कर नवसृजित थाना बनाया गया है।
परनाडाबर थाना में शामिल गांव
घघट, घाटबकशिला, मझौली, नावाडीह, राजौंध, मढ़ी कलौंदी, पर्वतीया कोल, खटंगी, लोहगरबा, ब्रह्मकोल,धापकोल, आदया, अब्दुल, कदबारा, चौकिया, दुआरी, सांढ मंझगांवा। इसके अतिरिक्त शेष गांव पूर्व की तरह सिरदला थाना के अंतर्गत रहेंगे।
थाली थाना का भवन |
थाली थाना के अधीन आने वाले गांव
जमघट, बलिया, घंटा, कोलजा, बक्सोती, गौतुम, रामपुर, ठकनी, अम्हारा, खखनदुआ, अजरक, पहरेठा, कुटुरूचक, कुम्हार बीघा, रटनी, बुधवारा, मिश्रीचक, अलीपुर, गेयार, काशी खाती, करहरी, करहारा, थाली खुर्द, बहियारा, एकतारा, फरक्का, पथरा, जेठसारी, माधोपुर, थाली बुजुर्ग, सुघरी, गरांडी, सिकरिया, एकतिया, पातुल्का, पुरैनी, पिपरा, बेलरुआ, दुलारडीह, कुंभिया, परसौनी, डपरिया, एकंबा, गंगटा, खैरा खुर्द, भवनपुर, दनियार, बरही बीघा, पररिया, कोरिऔना, जलालपुर, हरना, बेला, महुंगाय, खरसान और जयपुर।
इसके अतिरिक्त शेष गांव पूर्व की भांति गोविंदपुर थाना के अंतर्गत रहेंगे। पुलिस से संबंधित कोई सेवा प्राप्त करने हेतु या शिकायत दर्ज करने के लिए लोग 1.9.2022 से अपना आवेदन इन दोनों नए थानों में ही देंगे।
थानों के लिए सरकारी नंबर निर्गत होने तक संबंधित थानों के लिए मोबाइल नंबर जारी किया गया है
थानाध्यक्ष परनाडाबर का मोबाइल नंबर
7250135528
थानाध्यक्ष थाली का मोबाइल नंबर
7250135501
No comments