Header Ads

Breaking News

Good News : नवादा में खुला टाटा का ऑनलाइन शॉपिंग सेंटर "बिग बॉस्केट", घरेलू उपयोग के सभी सामानों की होगी होम डिलीवरी

  


नवादा में खुला टाटा का ऑनलाइन शॉपिंग सेंटर "बिग बॉस्केट", घरेलू उपयोग के सभी सामानों की होगी होम डिलीवरी

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा शहर के टाउन थाना रोड में टाटा इंटरप्राइजेज की शाखा "बिग बास्केट" का ऑनलाइन शॉपिंग सेंटर का शुभारंभ बुधवार को हुआ।

 प्रतिष्ठान का उद्घाटन वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी ने फीता काटकर किया।

 मौके पर विधायक ने संचालक को शुभकामनायें दी। उन्होंने शहर वासियों से इसका लाभ उठाने और प्रतिष्ठान के उत्तरोत्तर विकास की कामना की। 

बताया गया कि यह नामी-गिरामी कंपनी टाटा समूह का एक अंग "बिग बास्केट" है, जहां खान पान से लेकर हर प्रकार के घरेलू उपयोग का समान उचित मूल्य पर उपलब्ध है। लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। आपकी हर खरीदी हुई सामान डायरेक्ट आपके घर तक पहुंचेगी।

 


 "बिग बास्केट" के एरिया बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर आशीष आनंद ने कहा कि यह देश की बड़ी कंपनी टाटा समूह का प्रोडक्ट है।

 "बिग बास्केट" जिसका एप्लीकेशन गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। जिससे आप घर बैठे कोई भी सामान 6% से ऊपर तक डिस्काउंट पर अपने घर मंगवा सकते हैं।

 प्रतिष्ठान के संचालक जितेंद्र कुमार और गौतम कुमार ने कहा कि ऑनलाइन ऑर्डर करने के कुछ घंटे के अंदर डिलीवरी आपके बताएं लोकेशन पर कर दी जाएगी। फिलहाल यह सेवा शहर में 6 किलोमीटर की परिधि तक उपलब्ध होगा। 

इस ऑनलाइन शॉपिंग में करीब 10 हजार प्रकार का प्रोडक्ट उपलब्ध बताया गया। आज ऑनलाइन बुकिंग कराएं और अगले दिन घर पर सामान पाएं। 

उद्घाटन मौके पर पूर्व मुखिया अनिरुद्ध सिंह, बीजेपी नेता डा विनय कुमार, राम सकल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।















No comments