Nawada News : ताजिया जुलुस पर ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी, नवादा जिले में 288 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस फोर्स की हुई तैनाती, डीएम-एसपी का जॉइंट आर्डर जारी
ताजिया जुलुस पर ड्रोन लस राखी जाएगी निगरानी, नवादा जिले में 288 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस फोर्स की हुई तैनाती, डीएम-एसपी का जॉइंट आर्डर जारी
नवादा लाइव नेटवर्क ।
नवादा जिले में 08 से 11 अगस्त 2022 तक मुहर्रम का त्यौहार मनाया जायेगा। शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में त्यौहार आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है। डीएम श्रीमती उदिता सिंह और एसपी डाॅ गौरव मंगला द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए जिले के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील 288 स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र/लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना
मुहर्रम त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु समाहरणालय, नवादा में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष नम्बर-06324-212261 है। यह नियंत्रण कक्ष 08 अगस्त से 11 अगस्त 2022 तक तीन पालियों में संचालित होगी। विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के अलावे चार स्थलों पर सहायक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। यथा -मछली मंडी के सामने मनंकेष्वर नाथ मंदिर के पास, प्रजातंत्र चैक के पास, प्रसाद विगहा देवी मंदिर के पास और पूर्व रजौली बस स्टैंड के पास।
नियंत्रण कक्ष में पास अग्निशमन दस्ता, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था आदि सुव्यवस्थित की गयी है। अग्निशमन पदाधिकारी नवादा का दूरभाष संख्या-06324-212586 और विद्युत का हेल्पलाईन नम्बर -703309581111/ 7033095812 है। विद्युत संबंधित किसी प्रकार की समस्या या दुर्घटना से बचाव के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
सोशल मीडिया के सभी प्रकार के पोस्टों पर कड़ी निगरानी करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। अफवाहों का खण्डन करने के लिए सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है।
विधि-व्यवस्था के के सम्पूर्ण प्रभार में अपर समाहर्ता नवादा एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को प्रतिनियुक्त किया गया है।
No comments