Header Ads

Breaking News

Modern campus : मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा द्वारा मनाई गई वीरांगनाओं की जयंती, श्रद्धा से याद की गई लक्ष्मीबाई और इंदिरा गांधी, डॉ शैलेश ने दोनों के व्यक्तित्व_कृतित्व को किया याद

मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा द्वारा मनाई गई वीरांगनाओं की जयंती, श्रद्धा से याद की गई लक्ष्मीबाई और इंदिरा गांधी, डॉ शैलेश ने दोनों के व्यक्तित्व_कृतित्व को किया याद

नवादा लाइव नेटवर्क।

शनिवार 19 नवंबर को मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा द्वारा संचालित महाविद्यालयों एवं प्रशिक्षण महाविद्यालयों गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पुलिस लाइन नवादा, त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन कुंती नगर नवादा, मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन पुलिस लाइन नवादा, मॉडर्न कॉलेज आफ एजुकेशन कुंती नगर नवादा एवं गुरु बिंदा कॉलेज अशोक नगर नवादा द्वारा संयुक्त रूप से झांसी की रानी लक्ष्मीबाई एवं इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई एवं इंदिरा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। महारानी लक्ष्मीबाई को वीरांगना बताते हुए मॉडर्न शैक्षिक समूह नवादा के सचिव सह एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूशंस पटना बिहार के महासचिव शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ शैलेश कुमार ने कहा कि लक्ष्मीबाई देश की आजादी की पहली लड़ाई 1857 की क्रांति में पहली महिला वीरांगना थी जो अंग्रेजों को युद्ध में छक्के छुड़ा दी थी। 

झांसी की प्रजा से उनका इतना लगाव था कि अपने प्राणों को न्यौछावर करने के लिए सदैव तैयार रहती थी। वह बचपन से ही शस्त्र विद्या में निपुण थी। युद्ध में स्वयं घोड़े पर चढ़कर लड़ाई लड़ी और युद्ध का संचालन किया। ऐसी वीरांगना से हम सभी पुरुष- नारियों को सीख लेना चाहिए कि राष्ट्र हित के लिए  यदि  प्राण उत्सर्ग करना पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए। ऐसी वीरांगना के लिए  पंक्तियां सहज ही मुख से निकल पड़ती हैं

"सिंहासन हिल उठे, राजवंशों ने भृकुटी तानी थी,

 बूढ़े भारत में भी आई फिर से नई जवानी थी, 

गुम हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी ,

दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी,

चमक उठी सन 57 में वह तलवार पुरानी थी ,

बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी,

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी।"

 रानी लक्ष्मीबाई की वीरता एवं इंदिरा गांधी की कार्यकुशलता को याद करते हुए डॉ शैलेश ने सभी से देश हित में कार्य करने की अपील की। इसके बाद गनौरी रामकली टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, पुलिस लाइन नवादा, त्रिवेणी कॉलेज आफ एजुकेशन, कुंती नगर नवादा, मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, पुलिस लाइन नवादा, मॉडर्न कॉलेज आफ एजुकेशन, कुंती नगर नवादा एवं गुरो विंदा कॉलेज, अशोक नगर नवादा के प्राचार्यगण, विभागाध्यक्षगण, असिस्टेंट प्रोफेसरगण, प्रशासनिकगण, प्रशिक्षुओं एवं छात्र- छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन के बाद समापन की घोषणा की गई। 





No comments