Header Ads

Breaking News

Nawada News : शुरू हो रहा राष्ट्रीय पोषण माह, नवादा सीडीपीओ ने पौधारोपण कर किया आगाज

पौधारोपण करती सीडीपीओ शशि कुमारी और उनकी सहकर्मी

शुरू हो रहा राष्ट्रीय पोषण माह, नवादा सीडीपीओ ने पौधारोपण कर किया आगाज

नवादा लाइव नेटवर्क।


01 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन होगा। इसके तहत बाल विकास परियोजना द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएगी। 01 सितंबर को रविवारीय अवकाश होने के कारण बाल विकास परियोजना नवादा सदर में इस कार्यक्रम का आगाज 31 अगस्त शनिवार को ही कर दिया गया। 

 


सीडीपीओ शशि कुमारी ने अपने कार्यालय परिसर में पीपल सहित अन्य पौधे लगाकर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ की। इस दौरान उनके साथ महिला पर्यवेक्षिका कुमारी सपना आर्या, शोभा देवी, अनामिका कुमारी, कनकलता कुमारी, सरोजनी देवी सहित कार्यालय कर्मी अरविंद कुमार, शाबुही आदि मौजूद थी।

 


सीडीपीओ ने बताया कि आज का यह पौधारोपण कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम के तहत चलाया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर के साथ ही नवादा सदर परियोजना से जुड़े तमाम आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के द्वारा पौधे लगाए गए।

 


सीडीपीओ ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 01 से 30 सितंबर तक कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन होना है। इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है। महिला पर्यवेक्षिका व आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को इसके लिए जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं।

 


बता दें कि जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जन आंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाता है। 

 


इस बार 6 प्रमुख थीम आधारित गतिविधियां मसलन एनिमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक पोषण आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी एवं समग्र पोषण के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों व जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाना है।

 















No comments