Header Ads

Breaking News

Nawada News : टूल किट व स्टडी किट योजना के लिए आवेदन जमा लेने का काम शुरू, योग्य अभ्यर्थियों को दिया जाना है लाभ



टूल किट स्टडी किट योजना के लिए आवेदन जमा लेने का काम शुरू, योग्य अभ्यर्थियों को दिया जाना है लाभ


नवादा लाइव नेटवर्क।


जिला नियोजन पदाधिकारी, नवादा सुनील कुमार सुमन ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के नियोजन सेवा का विस्तार योजनान्तर्गत योग्य अभ्यर्थियों को कुछ शर्तों के अनुरुप स्वरोजगार को टूल किट एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को स्टडी किट दिया जाएगा।

 


टूल किट योजना के लिए अहर्ता


टूल किट योजना में इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोनिक्स, मोटर रिपेयर, फिटर, मोबाइल रिपेयरिंग, ब्यूटीशियन एवं प्लम्बर इत्यादि ट्रेड हेतु ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसुचित जनजाति, आर्थिक रुप से पिछड़ा वर्ग, पिछड़ावर्ग, अत्यंत पिछ़ड़ा वर्ग, एवं महिला, उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष एवं वार्षिक आय 1,80,000/-रुपये से कम होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता अथवा अभ्यर्थी केन्द्र सरकार अथवा राज्य से मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 3 माह का संबद्ध ट्रेड में प्रशिक्षित होना चाहिए। साथ ही उनका छः माह पूर्व जिला नियोजनालय नवादा के एनसीएस पोर्टल पर निबंधन होना अनिवार्य है।

 


स्टडी किट योजना के लिए अहर्ता


स्टडी किट योजना में यूपीएससी, बीपीएससी, रेलवे, बैंकिंग, एसएससी इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी (ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजन, महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछ़ड़ा वर्ग एवं महिला) के लिए परीक्षावार अनुमान्य योग्यता, वार्षिक आय 1,80,000/-रुपये से कम होनी चाहिए। सरकारी सेवा के लिए (रिक्ति के विरूद्ध) आवेदन का साक्ष्य ,उम्र ,सरकारी सेवा के मापदंड अनुरूप बिहार राज्य के निवासी हो। छः माह पूर्व जिला नियोजनालय नवादा में एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है।

 


31 अगस्त तक करें आवेदन 


सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 01.08.2024 से 31.08.24 के अपराह्न 05:00 बजे तक संबंधित प्रमाण-पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ जिला नियोजन पदाधिकारी नवादा को संबोधित करते हुए आवेदन दे सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जायेगा।

 


अभ्यर्थी को नियोजन पक्ष द्वारा संचालित स्टडी किट एवं टुल किट में से केवल एक योजना का लाभ दिया जायेगा। पूर्व में स्टडीकिट एवं टुल किट जो अभ्यर्थी प्राप्त कर चुके हैं, वे इस योजना के पात्र नही होंगें। आवेदन का चयन विभागीय निदेशानुसार उप निदेशक (नियोजन) मगध प्रमंडल, गया के अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा।

No comments