Header Ads

Breaking News

Nawada News : दशहरा पर्व को लेकर जिला और थानों में होगी शांति समिति की बैठक, डीएम-एसपी रहेंगे मौजूद, तिथि-समय निर्धारित



दशहरा पर्व को लेकर जिला और थानों में होगी शांति समिति की बैठक, डीएम-एसपी रहेंगे मौजूद, तिथि-समय निर्धारित

नवादा लाइव नेटवर्क।


दूर्गा पूजा को शांतिपूर्ण आयोजित कराने को लेकर जिला से लेकर थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित होगी। इसके लिए तथि व समय का निर्धारण कर दिया गया है। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान थाना स्तर पर आयोजित बैठकों में शामिल होंगे।

 


जानिए स्थान, तिथि व समय...


02.10.2024 को शाम 04:00 बजे जिला शांति समिति बैठक होगी।


04.10.2024 को 11:00 बजे पकरीबरावां थाना परिसर में बैठक होगी। यहां पकरीबरावां थाना, धमौल थाना, कौआकोल थाना, रोह थाना एवं रूपौ थाना के शांति समिति के सदस्य और पूजा समिति के सदस्य आमंत्रित किए गए हैं।


04.10.2024 को 01:00 बजे वारिसलीगंज थाना परिसर में बैठक होगी। यहां वारिसलीगंज थाना, काशीचक थाना एवं शाहपुर थाना के के शांति समिति के सदस्य और पूजा समिति के सदस्य आमंत्रित किए गए हैं।

 


04.10.2024 को 04:00 बजे मुफस्सिल थाना परिसर में बैठक होगी। जिसमें मुफस्सिल थाना, नगर थाना, बुन्देलखण्ड थाना, कादिरगंज थाना, हिसुआ एवं नारदीगंज थाना के शांति समिति के सदस्य और पूजा समिति के सदस्य आमंत्रित किए गए हैं।


05.10.2024 को 11:00 बजे अकबरपुर थाना परिसर में बैठक होगी। जिसमें अकबरपुर थाना, नेमदारगंज थाना, गोविंदपुर थाना, थाली थाना एवं नरहट थाना के शांति समिति के सदस्य और पूजा समिति के सदस्य आमंत्रित किए गए हैं।


05.10.2024 को 01:00 बजे सिरदला थाना परिसर में बैठक होगी। जिसमें सिरदला थाना, परनाडाबर थाना, मेसकौर थाना, सीतामढ़ी थाना एवं रजौली थाना के शांति समिति के सदस्य और पूजा समिति के सदस्य आमंत्रित किए गए हैं।

 


उक्त कार्यक्रम के अनुसार डीएम द्वारा संबंधित अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित शांति समिति सदस्यों को ससमय निर्धारित स्थल पर आमंत्रित करना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली को निदेशित किया गया है कि वे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ थानावार शांति समिति की बैठक उक्त निर्धारित तिथि से पूर्व संपन्न करना सुनिश्चित करेंगे।

 




No comments