Nawada News : रोह के एमओ सहित उनके कार्यालय कर्मियों का वेतन बंद, डीएम की कार्रवाई, रोह बीडीओ को मुख्यालय के आवास में रहने को आदेश
रोह के एमओ सहित उनके कार्यालय कर्मियों का वेतन बंद, डीएम की कार्रवाई, रोह बीडीओ को मुख्यालय के आवास में रहने को आदेश
नवादा लाइव नेटवर्क।
डीएम नवादा रवि प्रकाश ने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को रोह एवं कौआकोल प्रखंड व अंचल कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। रोह प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय पहुंचे डीएम ने सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि रखरखाव ठीक नहीं रहने के कारण भवनों की स्थिति जर्जर बनी हुई थी, इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि भवनों का ससमय मरम्मती कराना सुनिश्चित करें।
प्रखंड परिसर में ही प्रखंड विकास पदाधिकारी का आवास चिन्हित है, निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि बीडीओ प्रखंड में आवंटित आवास में न रहकर अन्यत्र आवासन कर रहे हैं। डीएम ने बीडीओ को सख्त निर्देश दिया कि अपना आवासन प्रखंड परिसर में ही चिन्हित आवास में सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि भवन संख्या डी-1 एवं डी-2 के प्रवेश द्वार के समीप सीढ़ी टूटा हुआ है। इस संबंध में बीडीओ को निर्देश दिया गया कि कार्यपालक अभियंता भवन को पत्राचार करते हुए भवन के टूटे हुए भागों की मरम्मती करना सुनिश्चित करें।
अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर में कार्यपालक सहायिका रेखा कुमारी उपस्थिति पाई गई, किंतु उपस्थित आवेदकों के द्वारा बताया गया कि आरटीपीएस काउंटर विलंब से खुलने पर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है साथ ही विलंब से सेवा मिल पाती है। इस संबंध में अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आरटीपीएस से संबंधित प्राप्त आवेदनों काे ससमय निष्पादित करना सुनिश्चित करें। आरटीपीएस काउंटर के पास काफी गंदगी होने के कारण बीडीओ-सीओ को निर्देश दिया गया कि परिसर का साफ सफाई रखना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के क्रम में प्रखंड आपूर्ति कार्यालय बंद पाया गया, इस संबंध में प्रभारी गोपनीय शाखा को निर्देशित किया गया कि संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/कर्मी का वेतन बन्द करना सुनिश्चित करें।
कौआकोल प्रखंड-सह- अंचल कार्यालय का निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि प्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वार पर ही पैक्स चुनाव 2024 के संबंध में में आई हेल्प यू पर मतदाताओं तथा अभ्यर्थियों को सहायता प्रदान की जा रही थी। उपस्थित अंचलाधिकारी एवं थानाअध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि अंचल कौआकोल अंतर्गत भूमि विवाद से ऐसे मामलों की सूची तैयार करना सुनिश्चित करेंगे, जिससे भविष्य में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने से पहले निपटाया जा सके। इस अवसर पर प्रभारी गोपनीय शाखा, संबंधित प्रखंड के बीडीओ-सीओ, थानाध्यक्ष के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
No comments