Header Ads

Breaking News

Nawada News : भारतीय संस्कृति की रक्षा का सबसे बड़ा पहरुआ नाटक परंपरा : डॉ अनुज

 


भारतीय संस्कृति की रक्षा का सबसे बड़ा पहरुआ नाटक परंपरा : डॉ अनुज

नाट्य कला परिषद ओड़ो के कलाकारों को डॉ अनुज ने  किया सम्मानित

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के ओड़ो ग्राम में पिछले 90 वर्षों की परंम्परा के तहत माता लक्ष्मी की पूजा के अवसर पर ज्ञानवर्धक नाटक 'कफ़न' का मंचन किया गया। जिसका उद्घाटन शिक्षाविद व समाजसेवी, मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह ने किया।

 पूजन समारोह में अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में  पहुंचे मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने उद्घाटन के अवसर पर नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति की रक्षा का सबसे बड़ा प्रवाह नाटक परंपरा है, जिससे ओड़ो गांव के ग्रामीण 90 वर्षों से जिंदा रखकर भारतीय संस्कृति की रक्षा में अहम योगदान सुनिश्चित कर रहे हैं।

 श्रीलक्ष्मी कला परिषद ओड़ो के अध्यक्ष  संजय कुमार  ने समारोह की अध्यक्षता की। उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए डॉ अनुज सिंह ने कहा कि जिला में इस तरह का बड़े पैमाने पर धार्मिक आयोजन होते रहना बहुत आवश्यक है। इस गांव के सभी लोगों का यह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने - अपने बच्चों को अच्छी तरह शिक्षित करना तो चाहिए ही, साथ ही साथ अपने बच्चों को धर्म से भी जोड़ना चाहिए। सप्ताह में एक दिन मंदिर लेकर अवश्य जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि इस गांव के सभी लोगों व प्रबुद्धजन से आग्रह करता हूं कि आप अपने-अपने बच्चों के संस्कार पर बहुत ध्यान दें। उन्होंने इस अवसर पर लक्ष्मी पूजन और नाट्य कला परिषद का 90 वर्ष पूरे होने के लिए ग्राम वासियों को बहुत-बहुत बधाई दी। डॉ. अनुज ने कहा कि जिला के उज्ज्वल भविष्य के लिए अच्छी शिक्षण संस्थान के साथ-साथ स्वच्छ राजनीति के लिए ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ नेता की भी आवश्यकता है, तभी हमारा जिले का सही से विकास हो सकेगा। 

महालक्ष्मी पूजा समिति के सभी अध्यक्ष और सदस्यों ने जोरदार का स्वागत किया। पिछले तीन दिनों से चले आ रहे नाटक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत भी मुख्य अतिथि डॉ. अनुज ने किया। 

इसके पहले गांव प्रवेश के समय ही गांव के चंदन सिंह, मनीष कुमार सहित कई नवयुवकों द्वारा इनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कफन नाटक के कुछ अंश को भी देखा और सभी कलाकारों की बहुत प्रशंसा की। डॉ. अनुज ने कहा कि सभी कलाकार उच्च कोटि के हैं।

 महालक्ष्मी नाट्य कला परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव दीपक कुमार, नाटक का निर्देशन कर रहे रामअनुग्रह सिंह, सह निर्देशक अजय कुमार एवं धीरज कुमार आदि ने मुख्य भूमिका निभाई। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, ग्रामीण रामानुज सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ,कुंदन सिंह ,बुलेटिन सिंह , प्रमोद कुमार ,संजीव कुमार सहित हजारों ग्रामीण और प्रबुद्धजन मौजूद थे।



No comments