Header Ads

Breaking News

Cyber Crime : 11 साइबर अपराधियों को नवादा पुलिस ने दबोचा, 22 मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद


11 साइबर अपराधियों को नवादा पुलिस ने दबोचा, 22 मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद

नवादा लाइव नेटवर्क। 

नवादा जिले के साइबर थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार की है। 

सोमवार को साइबर थाना में प्रेसवार्ता का आयोजन कर डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि एसपी अभिनव धीमान  के निर्देश और गठित एसआईटी द्वारा प्रतिबिंब पोर्टल और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा, भेड़िया तथा भवानी बिगहा गांव से 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठगों के पास से 22 मोबाइल, एक लैपटॉप, 33 पन्ने का कस्टमर डाटा तथा एक कॉपी जिसमें कई मोबाइल नंबर और रूप्ये का लेन-देन का हिसाब लिखा हुआ बरामद किया गया है। 

डीएसपी श्रीमती ज्योति ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के द्वारा धनी फाइनांस तथा कोटक महिन्द्रा फाइनांस इत्यादि के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगा जाता था। ये लोग फेसबुक पर आधे घंटे में ऑनलाईन लोन देने के नाम पर ऐड लगाते हैं, जो लोग अप्लाई करते हैं उनका लीड प्रोसेसिंग डाउनलोड, जीएसटी तथा इंश्योरेंस इत्यादि के नाम पर ठगते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी ठगो के विरूद्ध साइबर थाना कांड संख्या-81/24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी...!

 डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव निवासी बाढ़ो साव का पुत्र जितेन्द्र कुमार, बसंत यादव का पुत्र पवन कुमार, सरयुग यादव का पुत्र मुन्द्रीका कुमार व लल्लू कुमार, राजनीति सिंह का पुत्र दिपक कुमार, प्रकाष मिस्त्री का पुत्र पप्पू मिस्त्री, पवन सिंह का पुत्र सुरज कुमार, ष्याम सुंदर यादव का पुत्र नवलेश कुमार, भेड़िया गांव निवासी प्रेमन चौधरी का पुत्र छोटू कुमार, मिन्ते चौधरी का पुत्र अजीत कुमार तथा भवानी बिगहा गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार का पुत्र मुकेश कुमार शामिल है।

छापामारी दल में शामिल अधिकारी और जवान...!

वरीय पुलिस उपारधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति, पुलिस निरीक्षक संजीत सिंह, एसआई रविरंजन मंडल, एसआई निलेश कुमार सिंह, सिपाही सौरभ कुमार, पिन्टु कुमार, रंजन कुमार, राजकुमार मिस्त्री कुमार, चंदन कुमार राम, गौरव कुमार महिला सिपाही रूपम कुमारी, चालक सिपाही, विनोद कुमार, साईबर थाना तथा अनिल कुमार के अलावा स्वाट जवान शामिल थे।


No comments