Header Ads

Breaking News

Political News : झिलार गांव से शुरू हुआ राजद का सदस्यता अभियान, विधायक मो. कामरान ने माई_बहिन मान योजना के प्रति लोगों को जागरूक


झिलार गांव से शुरू हुआ राजद का सदस्यता अभियान, विधायक मो. कामरान ने माई_बहिन मान योजना के प्रति लोगों को जागरूक 

विधायक ने आदिवासी परिवारों के बीच बांटे कंबल

नवादा लाइव नेटवर्क।

 प्रदेश राजद नेतृत्व के निर्देश पर नवादा जिले के गोविंदपुर विधानसभा अंतर्गत कौआकोल प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को राजद का सदस्यता अभियान शुरू हुआ। क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित महुडर पंचायत के झिलार गांव में स्थानीय राजद विधायक व पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद कामरान ने स्वयं अभियान की शुरुआत की।

 इस अवसर पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के माई बहिन मान योजना के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि बिहार में राजद की सरकार आने पर सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा। महिलाओं के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। 

उन्होंने कहा कि यह सदस्यता अभियान का प्रथम चरण है। अभियान में राजद के सभी कार्यकर्ताओं से ईमानदारी से काम करने को कहा, ताकि संगठन को और मजबूती मिल सके। 

विधायक ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं और पार्टी को सत्ता तक पहुंचाते हैं। विधानसभा चुनाव से पूर्व संगठन को और अधिक संबल बनाना हम सबों की जिम्मेदारी है।

 इस दरम्यान विधायक ने अपने निजी तौर पर आदिवासी परिवार के दर्जनों लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया। मौके पर प्रखण्ड राजद अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव,मुजफ्फर अंसारी,धीरज राज,सुरेश हेम्ब्रम,लखन यादव,बिरेन्द्र कुमार,संतोष रविदास समेत सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

No comments