Nawada News : अवैध बालू_पत्थर खनन पर नवादा डीएम की सख्ती, सूचना देने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी
अवैध बालू_पत्थर खनन पर नवादा डीएम की सख्ती, सूचना देने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले में खनिजों की आपूर्ति एवं अवैध खनन और परिवहन पर सख्ती शुरू की गई है। डीएम नवादा रवि प्रकाश के निर्देश पर अवैध धंधे पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। खनिज विकास पदाधिकारी, नवादा ने बताया कि अब आम नागरिक खनिजों की अवैध आपूर्ति एवं अवैध खनन और परिवहन की सूचना नामित नोडल पदाधिकारी -सह-खान निरीक्षक, जिला खनन कार्यालय, नवादा के मोबाइल नंबर: 8709229219 पर दे सकते हैं।
प्राप्त सूचना पर पूरी गोपनीयता बरती जाएगी और सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। खनिज विकास पदाधिकारी ने यह भी कहा कि बालू के अवैध खनन या परिवहन के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। बालू माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
जिला प्रशासन नवादा, आम नागरिकों से अपील करता है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और अवैध खनन की किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत उक्त नंबर पर साझा करें।
डीएम ने अवैध खनन पर रोक लगाने के दिए निर्देश
डीएम रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने सोमवार 30 दिसंबर को समाहरणलाय सभाकक्ष में विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध, खनन, भूमि विवाद, बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध से संबंधित बैठक आयोजित की थी। खनन से जुड़े विवादों के शीघ्र और न्याय संगत समाधान के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई थी। खनन क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और नियमित गश्त बढ़ाने पर जोर दिया गया था। डीएम ने अवैध खनन और परिवहन पर सख्ती तथा असमाजित तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिला खान निरीक्षक द्वारा बताया गया था कि वित्त्तीय वर्ष 2024-25 में 28.12.2024 तक अवैध खनन परिवहन, भंडारण तथा ओवरलोडिंग के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की गई है। छापेमारी 907, प्राथमिकी 362, गिरफ्तारी 166, जप्त वाहन की संख्या 588 एवं 285.88 लाख रुपए की वसूली की गई।
बालूघाटों की बंदोबस्ती के बारे में बताया गया कि कुल नीलामित बालूघाटों की संख्या 31, इसी प्राप्त बालूखंडों की संख्या 18, सीटीई एवं सीटीओ प्राप्त बालूघाटों की संख्या 17, एकरारनामा निष्पादित बालूखंडों की संख्या 16 एवं संचालित बालूघाटों की संख्या 14 है।
No comments