Header Ads

Breaking News

Political News : जनता की समस्या दूर करने को तत्पर रहने वाले जनप्रतिनिधि का करें चुनाव : डॉ अनुज

 


जनता की समस्या दूर करने को तत्पर रहने वाले जनप्रतिनिधि का करें चुनाव : डॉ अनुज

*विधानसभा चुनाव को लेकर केंदुआ, अकौना एवं ग्राम इंग्लिश में किया जनसंवाद*

नवादा लाइव नेटवर्क।

माॅडर्न शैक्षणिक समूह के चेयरमैन, जाने माने शिक्षाविद और समाजसेवी एवं जन जागृति फाऊंडेशन के संयोजक डॉ.अनुज कुमार गत आठ से नौ महीनों से ज्यादा समय से नवादा विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग गांवों में घर घर जा कर लोगों से मिल रहे हैं, और उनसे संवाद कर रहे हैं। लोगों से अपने लिए समर्थन तो मांग ही रहे हैं मगर उससे कहीं ज्यादा लोगों को यह समझा रहे हैं कि सही उम्मीदवार का चयन कैसे करें। उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी भी दे रहे हैं और साथ ही कर्तव्य का पाठ भी पढा़ रहे हैं। 


इसी कड़ी में बीते शनिवार को नगर परिषद के अकौना ,केंदुआ एवं भदोखरा पंचायत के ग्राम इंग्लिश में डाॅ.अनुज ने अपने समर्थकों के साथ जन संपर्क‌ किया। जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत केंदुआ से किया। जहां वार्ड नंबर 1 में जनसंपर्क यात्रा के दौरान उदय सिंह (बैंक मैनेजर) ,सरोवर सिंह ,सनोज सिंह, सूरज सिंह ,अमरेश सिंह सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर फूल माला से उनका स्वागत किया।

 


 नवादा को राजनैतिक एवं सामाजिक रूप से शिखर पर ले जाने का संकल्प लिए जनता को संबोधित करते हुए डॉ अनुज ने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव जनता के हाथों में है,जनता को ठगने वालों की कोई भी दाल गलने वाली नहीं है। ख्याली पुलाव पकाने वाले लोगों को नवादा विधानसभा की जनता बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार है। 


मौके पर उपस्थित ग्रामीण उदय सिंह ने ग्रामीणों को सुझाव देते हुए कहा कि हम ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंगे जो स्थानीय होने के साथ दूरदर्शी हो। जनता को समझने वाला हो। युवाओं को रोजगार देना उसका प्रथम उद्देश्य होना चाहिए। चहुंमुखी विकास पर जोर दें। आपराधिक घटनाओं को रोकने में कारगर कदम उठाए। पुलिस व जनता के बीच सामंजस्य स्थापित कराएं। जन हित सभी कार्यो पर अधिक जोर देने वाला हो। जब सुधार होगा तो बदलाव निश्चित होगा। मौके पर डॉ. अनुज ने अपने प्रति ग्रामीणों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। 


यहां के बाद उनका काफिला अकौना पहुंचा। जहां वार्ड नंबर 2 में अशोक सिंह के घर के समीप संतोष मांझी, संजय चौधरी, दिलीप मांझी,मीना देवी आदि गांव ग्रामीण लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वहां उन्होंने सभी मतदाताओं से मिलकर विधानसभा चुनाव में समर्थन मांगा। अकौना डीह में ग्रामीण अधिवक्ता अजय कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर योग्य, शिक्षित जनप्रतिनिधि का चुनाव करें, जो बेरोजगारी को दूर कर पढ़े-लिखे युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराएं। इसके अलावा आर्थिक आधार पर आरक्षण का प्रावधान करें। जो आर्थिक रूप से मजबूत है उसे भी आरक्षण दिया जा रहा है। यह पूरी तरह से गलत है। प्रतिनिधि को सरकारी योजना का लाभ पात्र तक पहुंचाने के लिए कार्य करना चाहिए। अशिक्षा, बेरोजगारी व गरीबी को मिटाने के लिए ठोस रणनीति तैयार कर कार्य करें। अपने प्रति जनता के समर्थन को देखकर उन्होंने हर संभव समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया। 


अंत में पंचायत भदोखरा के ग्राम इंग्लिश में पदयात्रा कर लोगों से मिले। वहां शिव मंदिर में मत्था टेक आशीर्वाद लिया। ग्रामीणों में से रौशन कुमार, आलोक कुमार ,एडवोकेट सुबोध कुमार ,विमलेश जी ,नरेश सिंह के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वहां उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को जात-पात धर्म से ऊपर उठकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए योग्य उम्मीदवार को चुनकर विधानसभा पहुंचना होगा। आप वैसे लोगों को चुने जो जनता की भावनाओं का समझने वाला हो। पांच साल तक लोगों के बीच रहे। चुनाव जीतने के बाद लोगों को भूल न जाएं। सबको साथ सबका का विकास पर कार्य करें। बिना किसी भेदभाव के कार्य करें। तभी क्षेत्र का भला हो सकता है। एडवोकेट सुबोध कुमार, नरेश सिंह आदि ने भी जनसभा को संबोधित कर डाॅ.अनुज के प्रयासों की सराहना की एवं सबने एकजुट हो कर साथ देने का आश्वासन दिया। 


इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों में से सूरज सिंह,अमरेश सिंह,पवन सिंह,अजय सिंह,कमलेश सिंह, सौरभ सिंह ,राजू सिंह के साथ साथ,महेश सिंह पूर्व मुखिया, मुकेश सिंह ,राम प्यारे चौहान, प्रोफेसर विपलेंद्र कुमार, जोगेंद्र रविदास, चंदन कुमार सहित हजारों समर्थकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



No comments