Header Ads

Breaking News

12-18 साल के बच्चों को लिए आ गया कोरोना का नया टीका कोर्बेवैक्स



 15-18 साल के बच्चों का नए साल में टीकाकरण करने के बाद 12-18 साल के बच्चों के लिए भी टीका आ गया है। बयोलॉजिकल-ई कोरोना वैक्सीन कोर्बेवैक्स को सोमवार को डीसीजीआई ने अंतिम मंजूरी दे दी है। इससे पहले आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया कि विशेष समिति ने इसके आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी की सिफारिश की थी।

No comments