Header Ads

Breaking News

यूपी पुलिस में 2430 पदों पर आई भर्ती की बढ़ाई गई आवेदन की आखिरी तारीख

 


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 2430 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट ऑपरेटर, कार्यशाला कर्मचारी, हेड ऑपरेटर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. बता दें कि इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च 2022 है. अभ्यर्थी दिए गए अवधि के भीतर ही आवेदन कर शुल्का का भुगतान करें और अपने एप्लीकेशन फॉर्म को कंप्लीट करें. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करना होगा. बता दें कि कोरोना महामारी और यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बोर्ड ने आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. क्योंकि महामारी के कारण अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज तैयार नहीं कर सके थे. बता दें कि यूपी पुलिस में कार्यशाला कर्मारी और ऑपरेटर पदों पर भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण

यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक– 1374

यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक (यांत्रिक)– 936

कर्मशाला कर्मचारी– 120 

No comments