Election 2025 : जनता के विश्वास एवं सहयोग से नवादा को बनाएंगे मॉडल विधानसभा क्षेत्र : डॉ अनुज
जनता के विश्वास एवं सहयोग से नवादा को बनाएंगे मॉडल विधानसभा क्षेत्र : डॉ अनुज
जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ अनुज ने चलाया जनसंपर्क अभियान
नवादा लाइव नेटवर्क।
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनसुराज पार्टी के नेताओं ने अपने अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। नवादा विधानसभा में पार्टी के प्रत्याशी शिक्षाविद ,समाजसेवी डॉ अनुज सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को नारदीगंज प्रखंड के भेलूबीघा, दयालीबीघा, मियांबीघा,महादेव बीघा ,फाजिलपुर सहित शनिवार को कादिरगंज पंचायत के शादीपुर, हसनपुरा, चिल्हिया बीघा, कादिरगंज अंदर बाजार ,सोनू बीघा ,सहजपुरा दर्जनों गांवों में पहुंचकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
अपने हजारों समर्थकों के साथ सभी मतदाताओं से मिलकर उन्होंने आगामी 11 नवंबर को चुनाव चिन्ह स्कूल का बस्ता छाप पर बटन दबाकर अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करने का आह्वान किया। मतदाताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि जनता के सहयोग एवं विश्वास से ही नवादा को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे।
जिला चुनाव पदाधिकारी सरयुग कुशवाहा ने कहां कि नवादा की जनता अब जाग चुकी है और डॉ अनुज सिंह को विजयी बनाने के लिए कमर कस कर पूरी तरह से समर्थन देने के लिए तैयार है। पार्टी के जिला महामंत्री उमेश चंद्रवंशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो यहां की जनता को ठगने का काम करते आए हैं उन्हें इस बार हम लोग मिलकर सबक सिखाएंगे और पद से हटाने का काम करेंगे।
वहीं जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि जनसुराज पार्टी की सोच ही ऐसी है जो कि बड़े-बड़े राष्ट्रीय स्तर के परियों की नहीं है पहली बार में ही बिहार में इतना बड़ा समर्थन इन्हें देखने को मिल रहा है और इसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में बदलाव के रूप में देखने को जरूर मिलेगा।
इनके द्वारा लोगों को वहीं उनके द्वारा पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के भावनाओं को अवगत कराते हुए लोगों से कहा गया कि जन सुराज जब आएगा तो युवाओं का पलायन बंद होगा। किसानों को नकदी खेती करने के लिए मजदूरों की मुक्त व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रमुख वादों में युवाओं का पलायन रोकना, 15 साल तक के बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा, बुजुर्गों को 2000 मासिक पेंशन और किसानों की आय बढ़ाना आदि शामिल है। साथ ही महिलाओं को सरकारी गारंटी पर सस्ता ऋण देने का वादा भी किया गया है।
इस दौरान पार्टी से जुड़े नवादा विधानसभा प्रभारी मोहम्मद कलीमुद्दीन, नवादा अनुमंडल महिला अध्यक्षा कुमारी स्वीटी सिन्हा, नवादा प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार, नारदीगंज प्रखंड अध्यक्ष अजय पंडित, अजय कुमार, राजकुमार जी, एजाज अली,मोहम्मद नसीमुद्दीन ,गोपाल कृष्ण, उपेंद्र रजक, देवराज पासवान, महेश कुशवाहा, योगेंद्र रविदास, संजीव जी, चंदन कुमार, समाजसेवी अनिल सिंह, रविंद्र सिंह ,मुकेश सिंह, डॉ अनीश खान, प्यारे जी के साथ-साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थक शामिल होकर जोर शोर से प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए के लिए चुनाव प्रचार करने में लगे हुए थे।









No comments