Header Ads

Breaking News

इन हथियारों के दम पर रूस के सामने टिका है यूक्रेन

 


रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी को शुरू हुई जंग को आज सोमवार को 5 दिन हो गए हैं. जंग जब शुरू हुई तो माना जा रहा था कि यूक्रेन रूस के सामने नहीं टिक पाएगा, लेकिन अमेरिका सहित यूरोप के कई अन्य देशों से मिल रहे सहयोग के दम पर जेलेंस्की का ये देश रूस को कड़ी टक्कर दे रहा है. न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, नाटो के सदस्य देश यूक्रेन को हथियार दे रहे हैं. नाटो चीफ Jens Stoltenberg ने कहा कि नाटो देश यूक्रेन को एयर डिफेंस मिसाइल और एंटी टैंक हथियार दे रहे हैं. Jens Stoltenberg ने कहा कि उन्होंने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत भी की. तनाव के बीच रूस और यूक्रेन के बीच बेलारूस में बातचीत हो रही है. दोनों देशों के प्रतिनिधि बेलारूस की सीमा पर वार्ता कर रहे हैं.  यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल शांति वार्ता के लिए बेलारूस की सीमा पर बेलारूस के Mi-8MTV-5 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर से पहुंचा है. रूस के साथ यूक्रेन की बातचीत शुरू हो गई है. वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस पहले सीजफायर का एलान करे. साथ ही उन्होंने कहा कि रूसी सैनिक अपनी जान बचाएं और वापस जाएं. ज़ेलेंस्की ने यूरोपियन यूनियन (ईयू) से कहा कि यूक्रेन को तत्काल प्रभाव से ईयू की सदस्यता दी जाए. यूरोपियन यूनियन का कहना है कि वह यूक्रेन को हथियार देगा. इस फैसले पर रूस ने कड़ी आपत्ति जताई है. रूस ने कहा है कि यूरोपीय संघ हमारे प्रति शत्रुतापूर्ण तरीके से काम कर रहा है. यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति खतरनाक और अस्थिर करने वाली है.

No comments