पंजाब में झाडू की आंधी में उड़ी दिग्गजों की फौज, सीएम चन्नी, डिप्टी सीएम, अमरिंदर, सिद्धू को मिली करारी शिकस्त
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और धुरी से उम्मीदवार भगवंत मान की जीत दर्ज की है. भगवंत मान करीबन 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीते. भगवंत मान को 78 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी दूसरे नंबर पर रहे. इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीनियर बादल, अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी समेत कई बड़े नेता चुनाव हार गए. पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. इधर, कई दिग्गज या तो पीछे चल रहे हैं. इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से चुनाव हार गए हैं.
No comments