Header Ads

Breaking News

पंजाब में बन रही है "आप" की सरकार



 पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न एजेंसियों ने एक्जिट पोल जारी किए हैं। विभिन्न एजेंसियों की ओर से जारी एग्जिट पोल में ज्यादातर के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनती दिख रही है। सामने आए एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है। पंजाब विधानसभा की 113 सीटों में एग्जिट पोल में AAP के 70 से ज्यादा उम्मीदवारों के विजय होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि चुनाव से कुछ महीने पहले चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपने वाली कांग्रेस को भारी नुकसान होता दिख रहा है। आइए विभिन्न सर्वे एजेंसियों की ओर से जारी एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पंजाब चुनाव इंडिया टूडे एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल(india today axis my india Exit Poll)

कांग्रेस: 19-31

बीजेपी: 01-04

एसएडी+: 07-11

आप: 76-90

अन्य: 00-02

वोट शेयर


बीजेपी: 7 फीसदी

एसएडी+: 19 फीसदी

आप: 41 फीसदी

अन्य: 5 फीसदी

पंजाब चुनाव टाइम्स नाउ- वीटो एग्जिट पोल (Punjab Election Times Now- Veto Exit Poll)

कांग्रेस: 22

बीजेपी: 05

एसएडी+: 19

आप: 70

अन्य: १

पंजाब चुनाव चाणक्य टुडे एग्जिट पोल (Punjab Chanakya today exit poll)

कांग्रेस: 10

बीजेपी: 01

एसएडी+: 06

आप: 100

अन्य: 0पंजाब चुनाव सी वोटर- एबीपी न्यूज एग्जिट पोल (Punjab Election C Voter- ABP News Exit Poll)

कांग्रेस: 22-28

बीजेपी: 7-13

एसएडी+: 20-26

आप: 51-61

संयुक्त समाज मोर्चा: 7-13


No comments