सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आपूर्ति के लिए तैयार रखें जल टैंकर - Water Supply
डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचईडी, पीएमजीएसवाई, भूमि संरक्षण, जिला मत्स्य, खनन, पुल निर्माण निगम, जिला परिवहन, आरसीडी, जिला कल्याण आदि विभागों की समीक्षा हुई। डीएम ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सभी जल टैंकरों को संकट के समय सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जल आपूर्ति के लिए तैयार हालत में रखें। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में अबतक 14 रिपेयरिंग गैंग के माध्यम से 2300 चापाकलों की मरम्मत की गयी है। इस पर डीएम ने कहा कि सिरदला, मेसकौर और नारदीगंज प्रखंड क्षेत्रों के भूमिगत जल के स्तरों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन दें। मेसकौर हास्पीटल में जलापूर्ति के लिए नया बोरिंग लगाने का निर्देश दिया। काशीचक प्रखंड के बिरनावां पंचायत के भागलपुर नामक गांव में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए कई निर्देश दिये। डीएम ने डीईओ संजय कुमार चौधरी को निर्देश दिया कि विगत साल जिन विद्यालयों में गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या हुई थी, उसकी जांच करा लें। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 31 मार्च तक सवैया टांड़ से धमनी तक रोड का निर्माण पूर्ण कर दिया जायेगा। उद्यान पदाधिकारी रजौली ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप सूक्ष्म सिंचाई योजना का लाभ किसानों को दिया गया है, जिसमें जिले का स्थान चौथा है। भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 13 चैक डैम में से 06 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पुल निर्माण निगम के अधिकारी ने बताया कि रजौली बाजार से धनार्जय नदी तक सम्पर्क पथ का कार्य किया जा रहा है। चेक पोस्ट पर अत्याधुनिक बड़े-बड़े गाड़ियों को वजन करने के लिए बेटिंग मशीन लगायी जा रही है। जिला खनन पदाधिकारी आरती कुमारी को निर्देश दिये कि जिन ईंट भट्ठा के मालिकों के द्वारा रायलिटी की राशि जमा नहीं की जा रही है, उसपर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। रजौली प्रखंड में 15 और वारिसलीगंज प्रखंड में 10 ईंट भट्ठा को चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने लोमस ऋषि के पहाड़ को भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। इैठक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, प्रशान्त अभिषेक प्रभारी पदाधिकारी डीआरडीए, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, चन्द्र प्रकाश जिला कल्याण पदाधिकारी, डा. बीपी सिंहा एसीएमओ, संतोष कुमार जिला योजना पदाधिकारी, योगेन्द्र नाथ दूबे कार्यपालक अभियंता भवन आदि लोग मौजूद थे।
No comments