nawada news : सांसद व डीएम ने दिव्यांगों के बीच बांटे सहायक उपकरण, बड़ी संख्या में लाभुक सहायता पाकर हुए गदगद
सांसद व डीएम ने दिव्यांगों के बीच बांटे सहायक उपकरण, बड़ी संख्या में लाभुक सहायता पाकर हुए गदगद
नवादा लाइव नेटवर्क।
नगर भवन, नवादा में बुधवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एडिट एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना अन्तर्गत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया गया। शिविर की अध्यक्षता सांसद चंदन सिंह ने किया। मौके पर डीएम श्रीमती उदिता सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सांसद और डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री भारत सरकार रामदास आठवले वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिसका लाइव टेलीकास्ट किया गया। दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण सांसद और डीएम के द्वारा दिया गया।
इस विशेष शिविर में एलिम्को (भारतीय कृत्रिम अंग निर्माता निगम) के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2018-19 में कृत्रिम अंगों के लिए 1901 लाभुकों का चयन किया गया था। इसके तहत राष्ट्रीय वयोश्री योजना में 1153 और एडिट योजना में 718 लाभुकों का चयन किया गया था। एलिम्को के प्रबंधक अजय चौधरी के संदेश का लाइव टेलीकास्ट नगर भवन में दिखाया गया।
कुल 54 ट्राई साईकिल, 13 फोल्डिंग व्हील चेयर, 52 वैसाखी, 33 वाकिंग स्टीक, 04 रोलेटर, 03 एडीएल कीट, 06 बीटीई (कान की मषीन), 10 कृत्रिम अंग, 46 चश्मा, 23 कृत्रिम दांत आदि का वितरण किया गया।
सांसद व डीएम ने ट्राई साईकिल वितरण के उपरांत लाभुकों से बड़े प्यार से मिले और उनका हाल-चाल लिया। सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं। सरकार के द्वारा उनके बेहतर भविष्य के लिए लागातार मदद दी जा रही है। सर्वे के अनुसार 1901 लाभुकों का चयन किया गया है, जिन्हें आवश्यकता के अनुरूप उन्हें ट्राई साईकिल, फोल्डिंग चेयर आदि प्रदान किये गए। एलिम्को के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 26 प्रकार के अंग का निर्माण किया जाता है। जो व्यक्ति 40 प्रतिशत तक दिव्यांग हैं उन्हें कृत्रिम अंग आदि प्रदान किये जाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पीड़ितों और समाज के अंतिम पंक्ति मैं रहने वाले व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित हैं। नवादा जिले में लागातार दिव्यांगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
इस अवसर पर डीडीसी मो. नैययर इकबाल, एसडीएम सदर उमेश कुमार भारती, सुश्री विजेता सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर के साथ-साथ कई अधिकारी, जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments