Header Ads

Breaking News

Nawada News : पतंजलि परिवार ने गुरु पूर्णिमा पर किया हवन, माहौल हुआ भक्तिमय

 


पतंजलि परिवार ने गुरु पूर्णिमा पर किया हवन, माहौल हुआ भक्तिमय

नवादा लाइव नेटवर्क।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को नवादा जिला मुख्यालय स्थित साहेब कोठी शिव मंदिर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आदेशानुसार पतंजलि परिवार की ओर से योग यज्ञ हवन किया गया। इस दौरान गुरु की महिमा, योग, यज्ञ, आयुर्वेद पर परिचर्चा किया गया। साथ ही साथ गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम किया गया। यज्ञ के दौरान इलाके का माहौल भक्तिमय बना रहा।

 


इस आयोजन में पतंजलि जिला प्रभारी- जितेंद्र स्वाभिमानी, भारत स्वाभिमान प्रभारी - मुकेश कुमार,  महिला पतंजलि जिला प्रभारी - सविता आर्या, पतंजलि जिला संगठन मंत्री - जितेंद्र प्रताप जीतू, यज्ञ पुरोहित - प्रवीण कुमार, युवा भारत सदस्य- राम जी, मुख्य यजमान - सत्येंद्र प्रसाद, रिंकी वर्णवाल , साधक गण- अनूप कुमार सिन्हा, अनूप कुमार, तारा देवी आदि मौजूद रहे।

No comments