College campus : आरएमडब्लू कॉलेज में छात्राओं को किया गया समानित
आरएमडब्लू कॉलेज में समारोह आयोजित कर छात्राओं को किया गया सम्मानित
नवादा लाइव नेटवर्क।
आरएमडब्लू कॉलेज परिसर में बुधवार को समारोह आयोजित कर लीगल लिटरेसी क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।
प्राचार्य डॉ वीपी चतुर्वेदी ने इस मौके पर महाविद्यालय लीगल लिटरेसी क्लब से जुड़ी छात्राओं सहित अन्य छात्राओं को संबोधित किया।
प्राचार्य ने लीगल लिटरेसी क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
22मई को आयोजित निबंध प्रतियोगिता एवं 08जुलाई को नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को प्रमाण पत्र दिया गया। प्राचार्य ने उक्त अवसर पर लीगल लिटरेसी क्लब के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कानून के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर महाविद्यालय शिक्षकगण डॉ आरती रानी साहा, डॉ दिलमोहन शाह, प्रो अनिल कुमार पटेल, प्रो अविनाश कुमार, डॉ नंदिता सकहित महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित थीं।
No comments