Nawada News : पासी समाज की हुई बैठक, जिला पार्षद बसंती देवी ने कहा हमारा समाज पुरी तरह आज भी एकजुट
पासी समाज की हुई बैठक, जिला पार्षद बसंती देवी ने कहा हमारा समाज पुरी तरह आज भी एकजुट
नवादा लाइव नेटवर्क।
पासी समाज नवादा जिला इकाई की बैठक रविवार को चौधरी नगर नवादा में आयोजित हुई। जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। अर्द्ध निर्मित चौधरी भवन के कार्य को पूरा करने एवं पासी समाज के उपर शराब बन्दी कानून में ताड़ी रोजगार को पुनः बहाल करने की मांग की गई। इसके लिए एक कमिटी बनाकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मांग करने की बात पर चर्चा हुई।
हर एक सप्ताह को छोड़कर अगले सप्ताह बैठक का निर्णय लिया गया।
अगली बैठक 11 सितंबर 2022 को होगी। बैठक में बसन्ती देवी सिरदला उतरी जिला परिषद ने कहा कि पासी समाज आज भी पुरी तरह एकजुट है और आगे ताड़ी रोजगार को पुनः बहाल करने को लेकर बिहार सरकार से मांग करूंगी। अशोक चौधरी भवन निर्माण मंत्री से भी इसकी मांग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे जिला में सबसे अधिक मतों से विजय बनाया, में उन सभी जनता के हित में भी बढ़ चढ़ कर काम कर रही हूं।
बैठक में चंद्रिका चौधरी , प्रमोद चौधरी , पड़कन चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी , बसन्ती देवी जिला परिषद सिरदला उतरी, राजकिशोर महथा ,चंदन कुमार चौधरी राजद जिला महासचिव, नवादा, प्रमोद कुमार उर्फ पेंटर मुखिया , सरोज कुमार चौधरी बसपा जिला अध्यक्ष, नवादा, विश्वविजय चौधरी, ओमकार चौधरी उर्फ मुसन, संतोष चौधरी, अभिषेक चौधरी ,राजद प्रवक्ता एससी_एसटी, कौशल चौधरी, अखिलेश सरदार चौधरी, रामचंद्र चौधरी, नंदू चौधरी आदि मौजूद थे।
No comments