Nawada News : संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षक_ शिक्षकेत्तर कर्मचारी 1 सितंबर से करेंगे आंदोलन, बैठक में लिया गया निर्णय
संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षक_ शिकेत्तर कर्मचारी 1 सितंबर से करेंगे आंदोलन, बैठक में लिया गया निर्णय
नवादा लाइव नेटवर्क।
मगध विश्वविद्यालय बोधगया अंतर्गत नवादा जिला के समस्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की बैठक रविवार 28 अगस्त को नवादा स्थित एबीवीपी सभा भवन में आयोजित हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि फैक्टनेब के आह्वान पर 1 सितंबर 2022 को राज्य सरकार की अदूरदर्शिता, शिक्षा विभाग की लापरवाही, विश्वविद्यालय प्रशासन की दोहन प्रवृत्ति और महाविद्यालयों के प्रबंधकों द्वारा की जाने वाली मनमानी के खिलाफ विश्वविद्यालय मुख्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन, घेराव, तालाबंदी एवं अनिश्चितकालीन महाधरना का कार्यक्रम किया जाएगा।
जिसमें प्रमुख मांगों में सरकार द्वारा दी गई अनुदान की राशि का भुगतान अविलंब कराने, अनुशंसित पदों को जल्द से जल्द सृजित करने, विद्यार्थियों का परीक्षा फल प्रकाशित कर मूल प्रमाण पत्र अति शीघ्र महाविद्यालयों को उपलब्ध कराने, शासी निकाय के गठन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने, शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव अति शीघ्र कराना शामिल है।
बैठक की अध्यक्षता संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने की।
मौके पर महासचिव डॉ चंद्र भूषण कुमार, उपाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सुधाकर, डॉक्टर जय कांत प्रसाद सिंह, सचिव प्रोफेसर सुनील कुमार, रविंद्र प्रसाद सिंह, विकास कुमार, ज्ञानती जी, प्रोफेसर शशि शेखर, प्रोफेसर चक्रधर, प्रोफेसर मुमताज आलम, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे। वक्ताओं ने मांगों के समर्थन में चट्टानी एकता का प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
No comments