Header Ads

Breaking News

Nawada News : सिरदला में रक्तदान शिविर आयोजित, 20 युवाओं ने किया अपना स्वेच्छा से किया अपना रक्तदान

 


सिरदला में रक्तदान शिविर आयोजित, 20 युवाओं ने किया अपना स्वेच्छा से किया अपना रक्तदान

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के सिरदला बस स्टैंड स्थिति दक्षिण मधबिहार बैंक के पास डॉ सुरेंद्र विश्वकर्मा के निजी क्लीनिक में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें युवाओं ने भरपूर सहयोग किया। 20 लोगों ने मानवता की सेवा में अपना ब्लड डोनेट किया। 

 शिविर का आयोजन छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान द्वारा किया गया था। इंजीनियर आशुतोष कुमार के  सहयोग से शिविर आयोजित हुआ। 

छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष कैलाश प्रसाद विश्वकर्मा एवं सचिव जितेंद्र प्रताप जीतू व डॉ सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया। 

 


उद्घाटन के उपरांत इंजीनियर आशुतोष कुमार ने पहले स्वयं  रक्तदान किया। उन्होंने शिविर आयोजन के लिए छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के सदस्यों की सराहना की। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि समय-समय पर इस तरह का आयोजन जरूरी है। समाज सेवी बिनोद कुमार ने कहा कि कभी-कभी ब्लड बैंक में रक्त नहीं रहने से कई लोगों की जान चली जाती है। इस कमी को दूर करने के लिए समय-समय पर रक्तदान जरूरी है।

 छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के सचिव जितेंद्र प्रताप जीतू ने रक्तदान शिविर में शामिल होने वाले तमाम पदाधिकारियों व समाज सेवियों को धन्यवाद कहा।

 रक्तदान के प्रति यहां युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया। शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया। रक्त दान करने वालों में इंजीनियर अविनाश कुमार, नफीस अंसारी, रोहित कुमार, इंजीनियर जावेद, मोहम्मद दानिश, तनवीर हसन, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद शकील, मोहम्मद समीर, सचिन कुमार, विजय कुमार, दीपक कुमार,विक्रांत कुमार, मैनेजर विशाल मोहित कुमार, उमर हसन, सुरज कुमार, मोहम्मद अरमान, मोहम्मद शोएब आदि प्रमुख थे। 

मौके पर ब्लड टेक्नीशियन रोहित कुमार, उमेश वर्मा, ऐसी लाल दास, सत्येंद्र कुमार, बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख दिवाकर कुमार, कौशल यादव आदि मौजूद थे।















No comments