Nawada News : 1857 क्रांति के गुमनाम योद्धाओं को सम्मान दिलाने का संकल्प, सीतामढ़ी में रजवार_राजवंशी समाज की बैठक
1857 क्रांति के गुमनाम योद्धाओं को सम्मान दिलाने का संकल्प, सीतामढ़ी में रजवार_राजवंशी समाज की बैठक
जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी ने कहा जरूरत पड़ी तो सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी लड़ाई
नवादा लाइव नेटवर्क।
अखिल भारतीय रजवार सेवा संघ बिहार पटना के बैनर तले रजवार_राजवंशी ठाकुरबाड़ी सह क्रांतिस्थल सीतामढ़ी में मगध क्षेत्र नवादा, नालन्दा, गया, अरवल, जहानाबाद के रजवार_राजवंशी राजभर समाज की एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सन 1857 ईसवी के महान वीर योद्धा गुमनाम शहीद एतवा रजवार, कारु रजवार उर्फ फतेह रजवार एवं जवाहीर रजवार को राजकीय एवं राष्ट्रीय सम्मान दिलाने एवं सीतामढ़ी में इन तीनों महायोद्धा की निर्मित आदम कद प्रतिमा का बिहार सरकार से अनावरण कराने पीआर चर्चा की गई।
देखें वीडियो_
मुख्य अतिथि पुष्पा देवी अध्यक्ष जिला परिषद नवादा, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी, सुरेंद्र राजवंशी, इंद्रदेव राजवंशी, मुखिया भोला राम, अंधरबाड़ी डॉ राजीव कुमार प्रभारी सिरदला, भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र राजवंशी, विजय राम, भोला राम, अम्बिका राम, परमेश्वर राम, मुंद्रिका राम, जलेश्वर राम, सोहन राजवंशी, छोटेलाल राजवंशी, हरिराम अरुण, रामस्वरूप राम, प्रोफेशर भीष्म नारायण रजवार, मुकेश रजवार, अनुज रजवार, नरेश रजवार, पप्पु रजवार, जितेंद्र रजवार, विजय रजवार आदि मौजूद थे। मंच की अध्यक्षता उपेन्द्र राजवंशी एवं मंच संचालन सुरेंद्र रजवार ने किया।
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी ने कहा कि इन तीनो महापुरुषों को राजकीय एवं राष्ट्रीय सम्मान दिलाने हेतु सड़क से सदन तक की यदि लड़ाई लड़ने पड़ा तो हम सभी मिल जुल कर लड़ने का काम करेंगे।
सभी लोगो ने इनके बातों को सहर्ष स्वीकार किया और समर्थन करने का भरोसा दिलाया।
No comments