Nawada News : पतंजलि की दुकान में पेट्रोल छिड़क कर लगा दिया आग, 6 लाख की संपत्ति राख
पतंजलि की दुकान में पेट्रोल छिड़क कर लगा दिया आग, 6 लाख की संपत्ति राख
नवादा लाइव नेटवर्क।
घटना नवादा जिले के रजौली बाजार का है। जहां प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल के समीप स्थित पतंजलि स्टोर में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी। घटना में 6 लाख रूपये मूल्य के पतंजलि का सामान और दिव्य फार्मेसी की दवाएं जल गई।
इस बाबत पीड़ित दुकान संचालक टकुआ टाड़ मोहल्ला निवासी न्यूटन कुमार ने रजौली थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग कर दी है।
देखें वीडियो_
पीड़ित का कहना है की रविवार की तड़के 3 बजे नींद खुली तो धुआं उठता हुआ देख शोर मचाकर आसपास के लोगों को जगाया। तब लोग जुटे और आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा की किसी से दुश्मनी नहीं थी। फिर भी पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई। 50 हजार नकद और 6 लाख मूल्य का सामान जलने की बात उन्होंने कही है।
इस घटना से व्यवसाई परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments