Header Ads

Breaking News

Nikay chunav 2022 : नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा, 6 नामांकन रद्द, 576 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, दो दिनों तक उम्मीदवारी वापस लेने का मौका



 नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा, 6 नामांकन रद्द, 576 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, दो दिनों तक उम्मीदवारी वापस लेने का मौका

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के सभी तीन शहरी निकायों के चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा कर लिया गया है। बुधवार की शाम नामांकन जांच के बाद सूची को राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

जांच में कुल 6 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द किया गया है। इसके साथ ही जिले के तीनों नगर निकायों में 89 पद के विरुद्ध 576 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं।

सर्वाधिक 5 नामांकन नगर परिषद वारिसलीगंज में रद्द हुआ है। जबकि 1 नामांकन नगर परिषद नवादा में रद्द किया गया है।

नगर पंचायत रजौली में सभी नामंकन वैध पाए गए।

जो जानकारी मिली है उसके अनुसार सभी नामांकन वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों का रद्द हुआ है।

नगर परिषद नवादा में वार्ड 26 से पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल की पूनम देवी की उम्मीदवारी को रद्द किया गया है। 

वहीं नगर परिषद वारिसलीगंज वार्ड संख्या 01 की राधा देवी, वार्ड 05 के मिथिलेश कुमार मांझी, वार्ड 10 के पिंकी देवी और वार्ड 17 के दो प्रत्याशियों सुहानी देवी और उषा देवी का नामांकन रद्द किया गया है। 

प्रायः नामांकन प्रस्तावक की आयु सीमा 21 वर्ष से कम होने, शपथ पत्र पर अभ्यर्थी का हस्ताक्षर नहीं होने के कारण रद्द हुआ है।

नवादा नगर परिषद में जो एक नामांकन रद्द हुआ है उसके बारे में बताया जा रहा है कि 4.4.2008 के बाद तीसरा बच्चा जन्म लेने यानी 3 बच्चों की मां होने के कारण रद्द किया गया है। हालांकि इस बाबत कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

नवादा नगर में 46 पद के लिए 328 उम्मीदवार

नामांकन पत्रों की जांच के बाद नवादा नगर परिषद क्षेत्र में 46 पदों के लिए 328 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

इनमें मुख्य पार्षद के 01 पद के लिए 14 , उप मुख्य पार्षद के 01 पद के लिए 10 और वार्ड पार्षद के 44 पदों के लिए 304 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

वारिसलीगंज में 129 प्रत्याशी

इसी प्रकार वारिसलीगंज नगर परिषद में 27 पदों के लिए 129 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। 

यहां मुख्य पार्षद के लिए 14, उप मुख्य पार्षद के लिए 8 और वार्ड सदस्य के लिए 107 उम्मीदवार मैदान में रहे हैं।

रजौली में 119 उम्मीदवार 

जबकि नगर पंचायत रजौली में 16 पदों के लिए 119 उम्मीदवार मैदान में हैं।

यहां मुख्य पार्षद के लिए 9, उप मुख्य पार्षद के लिए 8 और 14 वार्ड पार्षद के लिए 102 प्रत्याशी मैदान में हैं।

कुल 582 उम्मीदवार

इस प्रकार 3 नगर निकायों में 89 पदों के लिए 582 उम्मीदवार मैदान में हैं।  सर्वाधिक नगर परिषद नवादा में 46 पदों के विरुद्ध 328, वारिसलीगंज में 27 पदों के विरुद्ध 129 और रजौली में 16 पदों के विरुद्ध 119 प्रत्याशी मैदान में हैं।

 अगले दो दिन 22_23 सितंबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। 24 सितंबर को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा।

 




No comments