Job camp : नवादा में 22 नवंबर को आईटीआई में लगेगा जॉब कैंप, बिहार में ही करना होगा काम, इच्छुक आवेदक ले सकते हैं भाग
नवादा में 22 नवंबर को आईटीआई में लगेगा जॉब कैंप, बिहार में ही करना होगा काम, इच्छुक आवेदक ले सकते हैं भाग
नवादा लाइव नेटवर्क।
श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा 22.11.2022 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक-दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
इस कैम्प में उत्कर्ष स्माॅल फाईनेंस लिमिटेड पटना की कम्पनी भाग ले रही है। जिनमें कुल रिक्ति 100 पद पर क्रेडिट ऑफिसर (सेल्स जाॅब) के लिए इन्टर पास, उम्र 28 वर्ष, वेतन- 10500 के साथ फ्युल एलाउन्स एवं इन्सेटिभ परर्फामेंस बेज्ड, सेल्स एक्जक्यूटिभ (सेल्स जाॅब) के लिए ग्रेजुएट पास, उम्र 28 वर्ष, वेतन- 15817 के साथ फ्युल एलाउन्स एवं इन्सेटिभ परर्फामेंस बेज्ड, कस्टमर सर्विस ऑफिसर (एम0बी0) डेस्क जाॅब के लिए ग्रेजुएट के साथ 6 माह का डिप्लोमा इन कम्प्यूटर अपलिकेशन पास, उम्र 28 वर्ष, वेतन- 15817 के साथ फ्युल एलाउन्स एवं इन्सेटिभ पर र्फामेंस बेज्ड, रिलेशनशिप ऑफिसर (एम0बी0) सेल्स जाॅब के लिए ग्रेजुएट पास, उम्र 28 वर्ष, वेतन- 15817 के साथ फ्युल एलाउन्स एवं इन्सेटिभ परर्फामेंस बेज्ड, जाॅब लोकेशन बिहार राज्य है।
इच्छुक आवेदक/आवेदिकायें अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो, बायोडाटा एवं स्मार्ट फोन के साथ ही शोसल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं, वहीं आवेदक/आवेदिकायें रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नहीं हैं वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।
No comments