Header Ads

Breaking News

Nawada News : वारिसलीगंज चीनी मील को खुलवाने के लिए होगा शान्तिपूर्ण जन आंदोलन, प्रखंड से जिला मुख्यालय तक किसान मजदूर करेंगे पदयात्रा, जरूरत पड़ने पर बिहार विधानसभा भवन का घेराव भी संभव

 


वारिसलीगंज चीनी मील को खुलवाने के लिए होगा शान्तिपूर्ण जन आंदोलन, प्रखंड से जिला मुख्यालय तक किसान मजदूर करेंगे पदयात्रा, जरूरत पड़ने पर बिहार विधानसभा भवन का घेराव भी संभव

नवादा लाइव नेटवर्क।

 एशिया महादेश में उत्कृष्ट चीनी उत्पादन के लिए मशहूर नवादा जिले का एकमात्र उद्योग वारिसलीगंज चीनी मील को फिर से चालू करवाने के मुद्दे पर शुक्रवार को स्थानीय जिला परिषद डाकबंगला मैदान में वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के किसान, मजदूरों , जन प्रतिनिधियों , सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं तथा वुद्धिजीवियों की बैठक हुईई। 

" चीनी मील बचाओ, किसान - मजदूर संघर्ष समिति " के बैनर तले आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता वामपंथी नेता अखिलेश कुमार सिंह और संचालन भाजपा नेता शैलेन्द्र शर्मा ने किया। 

मौके पर काफ़ी संख्या में मौजूद वारिसलीगंज , काशीचक तथा पकरीबरावां प्रखंड के लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह ने कहा कि वारिसलीगंज चीनी मिल नवादा समेत नालंदा , शेखपुरा , जमुई , मुंगेर आदि जिले के किसानों एवं मजदूरों की खुशहाली का प्रतीक रहा। चीनी मील को एक सोची - समझी साजिश के तहत सरकार द्वारा सदा के लिए बंद करने का प्रयास किया जा रहा है।

 लोजपा नेता सियाराम सिंह ने कहा कि चीनी मील को चालू करवाने के लिए चरणबद्ध अहिंसक आंदोलन आवश्यक है। 

युवा नेता श्रवण सिंह ने कहा कि हर हाल में वारिसलीगंज की बंद चीनी मील को पुनः चालू कराना हम क्षेत्र वासियों की जिम्मेदारी है।

 जिला पार्षद अंजनी कुमार ने चीनी मील को चालू कराने के लिए शांतिपूर्ण जन आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। 


विधायक प्रतिनिधि ई. रामसकल सिंह ने कहा कि वारिसलीगंज स्थित जिला परिषद डाकबंगला से नवादा तक हजारों जिलेवासियों को लेकर विशाल पद यात्रा निकाली जाय।

 सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट चंद्रमौलि शर्मा ने चीनी मील को फिर से चालू करवाने के लिए बिहार विधानसभा भवन के घेराव का आह्वान किया।

 भाजपा नेता प्रियरंजन श्रीनिवास ने कहा कि चीनी मील को खोलने के बारे में जब तक सरकार कोई फैसला नहीं करती है तब तक इसकी परिसंपत्ति को बाहर ले जाने पर रोक लगाने का आग्रह नवादा के जिलाधिकारी से किया जाय। 

भाजपा नेता श्यामसुंदर सिंह ने कहा कि चीनी मील हम सबों की धरोहर है, जिसका संरक्षण नितांत आवश्यक है।


 मुखिया राजकुमार सिंह ने चीनी मील को खोलने की बजाय इसकी जमीन पर पेट्रोलियम ऑयल एंड लुब्रीकेंट डिपो स्थापित किये जाने पर गहरी नाराजगी जताई। 

बैठक में अन्य लोगों के अलावा मुखिया कुमारी रंजना , भाजपा नेता दिलीप राउत , केदार प्रसाद , अरुण कुमार , मनोज कुमार , मुखिया प्रभु प्रसाद , मिथुन प्रसाद , शीतल प्रसाद , कुमार रिंकु , डॉ. विश्वनाथ प्रसाद , शंकर प्रसाद , संजय कुमार , आनंदी कुमार , विमलेश कुमार , ललन सिंह , अजित यादव , अंशुमान शर्मा , सुरेंद्र प्रसाद सिंह , श्रीकांत बमबम , संजय कुमार मंगल , मुकेश कुमार , आसो पासवान , सुदामा चौहान , विजय कुमार , जयप्रकाश आर्य , कार्यानंद सिंह आदि ने भी अपनी बातें रखते हुए चीनी मील को फिर से चालू कराने के लिए जन आंदोलन का आह्वान किया। 

रिपोर्ट - चंद्रमौलि शर्मा





No comments