Header Ads

Breaking News

Modern Campus : मॉडर्न स्कूल में बच्चों को दी गयी सोशल मीडिया के उचित-अनुचित पक्षों की जानकारी, आयोजित हुआ अंतर-विद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता



मॉडर्न स्कूल में बच्चों को दी गयी सोशल मीडिया के उचित-अनुचित पक्षों की जानकारी, आयोजित हुआ अंतर-विद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता

मॉडर्न ग्रुप के विभिन्न विद्यालयों से शामिल होकर विद्यार्थियों ने दिखाया अपनी तर्कशक्ति का जलवा

नवादा लाइव नेटवर्क।

57 वें राष्ट्रीय प्रेस दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर बुधवार को मॉडर्न इंगलिश स्कूल, कुंतीनगर, नवादा के बहुद्देश्यीय सभागार में अंतर-विद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

जिसमें मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ, मॉडर्न इंगलिश स्कूल न्यू एरिया, मॉडर्न इंगलिश स्कूल कुंतीनगर, नवादा एवं मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, नारदीगंज के अष्टम से दशम वर्ग के कुल 24 विद्यार्थियों ने भाग लेकर वाद-विवाद के ज्वलंत विषय "सोशल मीडिया- वरदान या अभिशाप" पर अपनी तार्किक प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। 


इस वाद-विवाद प्रतियोगिता के द्वारा विद्यालय के हज़ारों बच्चों एवं किशोरों ने सोशल मीडिया के उन गंभीर पक्षों को जाना, जो उनके विद्यार्थी एवं सामाजिक जीवन को अत्यंत गहराई से प्रभावित करते हैं।

 कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों और इंटरनेट मीडिया से जुड़े वरीय पत्रकारों के डॉ संजय कुमार सुमन @साकेत बिहारी,वरुणेंद्र कुमार@ रमेश, सुधीर कुमार गुप्ता एवं विशाल कुमार के साथ मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार के द्वारा रिबन काटकर एवं मंगलदीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। 


विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए निदेशक ने कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिता विद्यार्थियों की तर्कशक्ति एवं विचारों को विकसित करता है। किसी भी मुद्दे को गहराई से समझकर उसके पक्ष-विपक्ष के सभी पहलुओं को समझने का अवसर मिलता है। ऐसे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भाग लेकर सभी को लाभान्वित होना चाहिए। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता एवं लोकतंत्र की सफलता में प्रेस के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रेस दिवस के महत्व का वर्णन किया एवं मीडिया में विद्यार्थियों के करियर के बारे में भी बताया। 


  इस प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी विभाग, मॉडर्न इंगलिश स्कूल के द्वारा हिंदी शिक्षक रवि रंजन की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विद्यालय के हिंदी शिक्षकों विपुल कुमार एवं वीरेंद्र कुमार की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की गरिमापूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन मॉडर्न ग्रुप के वरिष्ठ हिंदी शिक्षकों एस.के. रंजन, श्रीनारायण पाठक एवं उमेश पांडेय के द्वारा किया गया।

सुबह 09 बजे प्रारंभ हुए प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों ने वाद-विवाद का विषय "सोशल मीडिया- वरदान या अभिशाप" के पक्ष एवं विपक्ष में अपने जोरदार तर्क देकर 4 घंटे तक अनवरत वाद-विवाद करके कार्यक्रम को सफल बनाया। 


       अपनी उत्कृष्ट तार्किक क्षमता एवं तथ्यात्मक व्याख्या से इस प्रतियोगिता में मॉडर्न इंगलिश स्कूल, नवादा के आयुष कुमार ने प्रथम, नाम्या माथुर, उज्ज्वल कुमार एवं तनु कुमारी ने संयुक्त रूप से द्वितीय एवं अंजली भदानी और साक्षी कुमारी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 इनके अलावे सत्यम कश्यप, गरिमा राज, रोशनी सिन्हा, भव्या कुमारी, पीयूष कुमार, यानवी, शिवम कुमार, रिमझिम कुमारी, दुर्गेश नंदिनी, नायाब फातिमा, नैंसी नायक, शिवम शाश्वत एवं प्रिंस राज आदि का भी प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। 


प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय के इंचार्ज सुजय कुमार एवं एम.के. विजय के साथ मणिकांत मिश्रा, नीरज मिश्रा, समीर सौरभ सारिका कुमारी, सरस्वती कुमारी, बिस्मिता साहू, अनिता मैम एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रशंसनीय भूमिका निभाई।





No comments