Header Ads

Breaking News

Nawada News : 14 साल के किशोर की पानी मे डूबने से मौत, घर_परिवार में कोहराम, गोविंदपुर की घटना

  


14 साल के किशोर की पानी मे डूबने से मौत, घर_परिवार में कोहराम, गोविंदपुर की घटना

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के गोविंदपुर में एक किशोर की मौत आहर में डूबने से मौत हुई है। गोविंदपुर पंचायत के डीह पर निवासी गणेश यादव के 14 बर्षीय पुत्र बैठु यादव की मौत हुई। घटना मंगलवार को हुई।

बताया गया की किशोर शाम में अपने मवेशी को चराने निकला था। देर शाम को मवेशी अपने ठिकाने पर लौट गया, लेकिन किशोर नहीं आया।

अनहोनिंकी आशंका के बीच परिजन खोजबीन करने लगे। लेकिन कहीं भी आटा_पता नहीं चला। 

बुधवार की सुबह गोविंदपुर_ अकबरपुर पथ पर प्रखंड मुख्यालय के आगे मोती आहर में तैरता हुआ शव पाया गया। 

खबर के बाद घटनास्थल पर भीड़ लगना शुरू हो गया। गोविंदपुर मुखिया अनुज सिंह भी सूचना पर  घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को रोते विलखते स्वजनों को सांत्वना दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया।


 मृतक के स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे।

 पिता गणेश यादव ने बताया कि मंगलवार को मेरा बेटा बैठु अपने सभी मवेशी को चराने के लिए पास के बाघार में लेकर गया था। 

शाम ढले सभी जानवर अपने बाथान पर लौट आया, पर मेरा बेटा नही आया। उस वक्त लगा की वह बाजार में होगा। लेकिन देर शाम हो गई फिर भी नही लौटा तो खोज बीन करने लगा। गांव और बाजार में भी खोजा लेकिन कहीं भी नही मिला। सुबह हुआ तो पता चला कि मोती आहार में शव पड़ा हुआ है।

इस बीच गोविंदपुर बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रूपये, पूर्व मुखिया पारसनाथ शर्मा के भाई विजय सिंह ने 3 हजार रूपये और गोविंदपुर मुखिया ने भी 3 हजार रूपये सहायतार्थ दिया।

फिलहाल, किशोर पानी में कैसे डूबा यह साफ होना बाकी।है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।









No comments