Nawada News : नवादा के बेटे_बेटियों ने नशामुक्ति जागरूकता के लिए लगाई जबर्दस्त दौड़
नवादा के बेटे_बेटियों ने नशामुक्ति जागरूकता के लिए लगाई जबर्दस्त दौड़
पूरा शहर इस बड़े आयोजन का बना गवाह, मिला मेडल और इनाम
नवादा लाइव नेटवर्क।
नशा मुक्त बिहार अभियान के तहत नवादा में रविवार को जागरूकता दौड़ का अयोजन हुआ। डीएम उदिता सिंह ने धावकों को हरी झंडी दिखाई तो उनकी नन्हीं प्यारी बिटिया आर्या शुभंकर सिंह ने गुब्बारा उड़ाकर दौड़ का शुभारंभ की।
दो स्तर के इस दौड़ प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में किशोर_किशोरियों के साथ ही नौजवान युवक_युवतियों ने हिस्सा लिया।
सभी वर्गों के प्रतिस्पर्धा में प्रथम से 10 तक का स्थान प्राप्त धावकों को नकद राशि, प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
बता दें की प्रतियोगिता दो स्तर का था। 5 किलोमीटर वर्ग में 16 साल से नीचे के बालक_बालिकाओं को अलग अलग दौड़ाया गया।
इसी प्रकार 10 किलोमीटर दौड़ में 16 साल से ऊपर के महिला_पुरुष प्रतिभागी दौड़ का हिस्सा बने।
डीएम उदिता सिंह ने धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि नशा मुक्त बिहार बनाने के अभियान के तहत यह कार्यक्रम नवादा में आयोजित किया गया है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल धावकों को शुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, एसडीएम सदर उमेश कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी राजीव रंजन, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
आयोजन को सफल बनाने में श्रवण बरनवाल, खेल शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव यादव, संतोष वर्मा आदि ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। मौके पर समाजसेवी आरपी साहू, गांधी इंटर स्कूल के प्राचार्य सआदत अफजल हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
जिला प्रशासन की ओर से तय रूट चार्ट पर जगह_जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गाया थी। ड्रोन की मदद से आयोजन पर नजर रखी जा रही थी। दौड़ गांधी इंटर स्कूल से शुरू हुआ।
05 किलोमीटर की दौड़ गांधी इंटर विद्यालय, नवादा से शुरू होकर होटल अमृत गार्डेन तक पहुंचा। वहां से वापस भगत सिंह चौक होते हुए-प्रजातंत्र चौक, विजय बाजार होते हुए गांधी इंटर नवादा पहुंचकर समाप्त हुआ।
10 किलोमीटर की दौड़ गांधी इंटर स्कूल नवादा से शुरू होकर जीरो माइल (सूरज पंप) तक तथा जीरो माईल से वापस प्रजातंत्र चैक होते हुए गांधी इंटर स्कूल में पहुंचकर समाप्त हुआ। सभी वर्गों में करीब 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
05 किलोमीटर बालक का दौड़ 07ः20 बजे सुबह में शुरू हुआ। इसके कुछ अंतराल के बाद अन्य वर्गों का दौड़ शुरू हुआ।
5 किलोमीटर बालक वर्ग में वारिसलीगंज के शैलेंद्र कुमार पिता बिनोद चौहान, मंजौर बेलदारी निवासी अव्वल रहे। बालिका वर्ग में नवादा नगर के मिर्जापुर की सोनी कुमारी अव्वल रही।
10 किलोमीटर पुरुष में विपुल कुमार अव्वल रहे। महिला वर्ग में अव्वल किरण कुमारी अव्वल रहीं।
कुल मिलाकर एक शानदार आयोजन हुआ। इस दौरान आयोजन स्थल गांधी इंटर विद्यालय का मैदान नशमुक्त बिहार की गीतों से गूंजता रहा।
ये रहे विजेता
10 किलोमीटर महिला वर्ग
किरण कुमारी प्रथम, शिल्पी कुमारी द्वितीय, काजल कुमारी तृतीय, पूजा कुमारी चतुर्थ, दिव्या भारती पंचम, भारती कुमारी छठे, आरती कुमारी सातवें, निक्की कुमारी आठवीं, राधारानी नौंवीं और ज्योति कुमारी दशवीं स्थान पर रही।
पुरुष वर्ग 10 किलोमीटर
प्रथम स्थान विपुल कुमार, द्वितीय कुंदन कुमार, तृतीय गुड्डू कुमार, चतुर्थ कौशल कुमार, पंचम राजबल्लभ कुमार, छट्ठा स्थान सौरव कुमार, सातवें स्थान पर आशीष यादव, आठवें स्थान पर सुमन कुमार, नौवें स्थान पर गौतम कुमार और दसवें स्थान पर रिंटू कुमार रहे।
5 किलोमीटर बालक वर्ग
प्रथम शैलेंद्र कुमार, द्वितीय वीरेंद्र कुमार, तृतीय मोनू कुमार, चतुर्थ विकास कुमार, पंचम अरविंद कुमार, छट्ठे स्थान पर सचिन कुमार, सातवें स्थान पर देवराज सिंह, आठवें स्थान पर बाला कुमार, नौवें स्थान पर नीतीश कुमार और दसवें स्थान पर मुकेश कुमार रहे।
5 किलोमीटर बालिका वर्ग
प्रथम स्थान पर सोनी कुमारी, द्वितीय रितु कुमारी, तृतीय शिवानी कुमारी, चतुर्थ निकिता कुमारी, पंचम शिवानी कुमारी, छट्ठे स्थान पर आरती कुमारी, सातवें स्थान पर ब्यूटी कुमारी, आठवें स्थान पर अंजली कुमारी, नौवें स्थान पर रानी कुमारी और दसवें स्थान पर मुस्कान कुमारी रही।
No comments