Header Ads

Breaking News

Sports News : नवादा के दीपक का चयन बिहार मेंस अंडर 25 टीम में


क्रिकेटर दीपक

नवादा के युवा क्रिकेटर दीपक का चयन बिहार मेंस अंडर 25 टीम में, खेल प्रेमियों में खुशी

नवादा लाइव नेटवर्क। 

बीसीसीआई द्वारा आयोजित इंटर स्टेट अंडर 25 टूर्नामेंट के लिए नवादा के बल्लेबाज दीपक का चयन बिहार टीम के लिए किया गया है। 

नवादा जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष आनंद ने बताया कि विगत 10 दिनों से आयोजित चयन ट्रायल में खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे थे। दीपक का मेन अंडर 25 टीम में पहली बार चयन हुआ है। पिछले वर्ष दीपक ने बिहार राज्य अंडर-19 ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की थी तथा बिहार के तरफ से4 मैचों में सर्वाधिक 350 रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उनके इस प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी के लिए उनका बुलावा भेजा था। जिसके पश्चात इंटर एनसीए (N.C.A) मैचों  में भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर बिहार को गौरवान्वित किया था। दीपक को उसी प्रदर्शन का इनाम मिला और उनको सीनियर टीम में प्रमोट कर दिया गया है। 

बिहार अंडर 25 की टीम 17 नवंबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर के लिए उड़ान भरेगी। जहां 20 नवंबर को तमिलनाडु, 21 नवंबर हरियाणा,  23 नवंबर असम, 25 नवंबर सौराष्ट्र, 27 नवंबर हैदराबाद, 29 नवंबर मध्य प्रदेश एवं 1 दिसंबर को नागालैंड के खिलाफ बिहार की टीम मुकाबला करेगी। 

नवादा से दीपक के अलावे पटना के रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रीतिक राजेश का भी चयन हुआ है। रीतिक राजेश नवादा से ही अपना घरेलू क्रिकेट खेला करते हैं एवं पिछले हेमंन ट्रॉफी में नवादा के लिए शानदार बल्लेबाजी कर नवादा को शेखपुरा एवं नालंदा के खिलाफ  मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 

इन दोनों खिलाड़ियों के चयन पर नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, सचिव मनीष आनंद, उपाध्याय यशवंत सिन्हा, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, जिला प्रतिनिधि अरुण यादव, मनीष गोविंद सहित बीसीए के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा, डीसीए नवादा के पूर्व अध्यक्ष किशोर कुमार रोहित, रंजीत पटेल, राकेश कुमार, आनंद मिश्रा , प्रह्लाद कुमार , अमित कुमार ,पंकज केसरी, श्याम देव कुमार मोदी, राजेश कुमार, राजीव कुमार नयन, सहित तमाम क्रिकेट प्रेमियों ने दीपक एवं रीतिक राजेश को शुभकामनाएं दी है।





No comments