Court News : जिला जज ने 26 दिव्यांगजनों को दिया ई-मोटराईज्ड ट्राय साईकिल, कामगारों को श्रम कार्ड भी मिला, कोर्ट परिसर में हुआ आयोजन
जिला जज ने 26 दिव्यांगजनों को दिया ई-मोटराईज्ड ट्राय साईकिल, कामगारों को श्रम कार्ड भी मिला, कोर्ट परिसर में हुआ आयोजन
नवादा लाइव नेटवर्क।
जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय ने शुक्रवार को 26 दिव्यांगजनों के बीच ई-मोटराईज्ड ट्राय साईकिल का वितरण किया। वहीं असंगठित क्षेत्र के 233 कामगारों के श्रम कार्ड बनाने हेतु निबंधन करते हुए 22 कामगारों के बीच श्रम कार्ड भी वितरित किया। जबकि 17 लोगों का आधार कार्ड हेतु निबंधित करते हुए 10 लोगों को आधार कार्ड उपलब्ध कराया।
कार्यक्रम का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा किया गया था। जिसमें जिला प्रशासन का सहयोग रहा।
इस मौके पर जिला जज ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कामगारों, दिव्यागंजन एवं जरूरतमंदो के लिये इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभर्थियों तक पहुंचाने के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया है। इसके अलावे प्राधिकार आम लोगों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिये प्रत्यनशील है। इसके लिये कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।
वहीं प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अध्ययनरत दिव्यांगजन को ट्राय साईकिल के साथ हेल्मेट व वैसाखी भी दिया गया है। ताकि उनकी विकलागंता उनके शिक्षा ग्रहण करने तथा रोजगार करने में बाधक न बने। जबकि श्रमकार्ड धारक को भविष्य में उनके दुर्घटना होने पर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले प्रतिकर का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों का चिकित्सीय जॉच भी कराया गया तथा उन्हें दवा उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अपर्णा झा, जिला दिव्यागंजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक विजेता रंजन, श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी, प्राधिकार के राकेश कुमार, सुशील कुमार, कुणाल कुमार, अभिजीत कुमार, पीएलभी चन्द्रमौलि शर्मा सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।
ट्राय साईकिल पाकर खुश हुए दिव्यांगजन
ई-मोटराईज्ड ट्राय साईकिल प्राप्त करने के बाद वारिसलीगंज निवासी सुषमा कुमारी, अजीत कुमार, नगर के भदौनी मोहल्ला निवासी इम्तेयाज अंसारी, अंसार नगर निवासी आबिद हुसैन, नगर के राजेश कुमार, कादिरगंज निवासी कुमारी प्रियंका आदि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज से उन्हे पढाई व जीवन यापन में यह साईकिल मददगार साबित होगा। जिला प्रशासन व जिला विधिक सेवा प्राधिकार को इस कार्य के लिये सराहा।
श्रम कार्ड और आधार कार्ड बनवाने पहुंचे लोग
श्रमकार्ड व आधार कार्ड बनवाने के लिये दर्जनों के संख्या में महिला व पुरूष व्यवहार न्यायालय पहुंचे। जहां उनसे सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर उनके श्रमकार्ड व आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई। श्रम विभाग के द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में ही श्रम कार्ड बनाया गया। वहीं आधार कार्ड बनाने के लिये अधिकृत कर्मी परिसर में मौजूद थे। जिला जज के द्वारा सम्बंधित दस्तावेज का निरीक्षण किये जाने के बाद आधार कार्ड बनाने की अनुमति दी गई। इस मौके पर आधार कार्ड प्राप्त करने के बाद नगर के वार्ड संख्या-7 के निवासी सुनीता देवी, विकास कुमार सहित अन्य ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि काफी आसानी से यहां प्राप्त हुआ।
No comments