Nawada News : बेटे_बहु ने किया घर से बाहर, वृद्धा मां ने लगाई डीएम से न्याय की गुहार
बेटे_बहु ने किया घर से बाहर, वृद्धा मां ने लगाई डीएम से न्याय की गुहार
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा नगर के स्टेशन रोड निवासी 70 वर्षीया वृद्धा राधा देवी पति स्व. नरेश सिंह इन दिनों काफी परेशान चल रही हैं। भोजन_पानी पर आफत है। दत्तक पुत्र प्रेम रंजन उर्फ राजा और उसकी पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर न्याय के लिए डीएम नवादा से गुहार लगाई है।
डीएम को दिए त्राहिमाम पत्र में राधा देवी ने कहा कि दत्तक पुत्र और उसकी पत्नी ने घर से बाहर कर दिया है। स्टेशन रोड नवादा में दुकान का किराया बंद करा दिया है। घर के बिजली कनेक्शन को भी कटवा दिया है। नाते रिश्तेदार पंचायत करने का प्रयास किया तो उन लोगों को भी केस_मुकदमा में फंसाने की धमकी बेटे_बहु ने दिया। ऐसे में कोई हस्तक्षेप करना नहीं चाहते हैं।
आवेदन में कहा गया है कि स्टेशन रोड में ग्रीन होटल के पास घर है। नीचे में 3 दुकान और ऊपर में आवासीय परिसर है।
बिजली काट देने और किरायेदारों द्वारा किराया की राशि नहीं देने से परेशानियां बढ़ी हुई है।
वृद्धा ने डीएम से मामले की जांच करा इंसाफ देने की गुहार लगाई है।
No comments