Header Ads

Breaking News

Job camp : नवादा में 7 फरवरी को रोजगार मेला, कई कंपनियां लेगी भाग, युवक_युवतियों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका



नवादा में 7 फरवरी को रोजगार मेला, कई कंपनियां लेगी भाग, युवक_युवतियों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका

नवादा लाइव नेटवर्क। 

श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा 07 फरवरी 2023 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आईटीआई) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में डी.एस.ई.टी.एस. कम्पनी के द्वारा पोलिमेडिक्योर लि. कम्पनी के लिए 200  अभ्यर्थियों का चयन करेगी।

सभी पद केवल पुरूष आवेदक के लिए है। योग्यता - 10वीं/वारहवीं/आईटीआई उम्र-18 से 26 वर्ष, वेतन-10941 से 11446 तक निर्धारित है, जाॅब लोकेशन फरीदाबाद (हरियाणा) है। 

इसी प्रकार फाॅयम इन्डस्ट्रीज लि. कम्पनी में 200 पद पुरूष एवं महिला आवेदक/आवेदिकाओं के लिए उम्र-18 से 28, वेतन- 9000 से 15000 तक निर्धारित है। जाॅब लोकेशन राजस्थान है। 

मिनडारिका प्रा.लि. कम्पनी में 50 पद पुरूष एवं महिला आवेदक/आवेदिकाओं के लिए के लिए10वीं/वारहवीं/ आईटीआई/एस. डी.सी. उम्र-18 से 26 वेतन- 10150 से 11000 तक निर्धारित है, जाॅब लोकेशन गुजरात है।


        इच्छुक आवेदक/आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति, रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। 

जिला सूचना व जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि रोजगार कैम्प 7 फरवरी 2023 को, समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगा।

 जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल  पर अपना निबंधन करा कर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

















 

No comments