Nawada News : चार दिनों से लापता है युवक, परिजन बेहाल, पुलिस से बरामदगी की गुहार
चार दिनों से लापता है युवक, परिजन बेहाल, पुलिस से बरामदगी की गुहार
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के मलिकपुर ग्रामीण नरेश सिंह का पुत्र प्रमोद कुमार पिछले चार दिनों से लापता है। परिजन इधर-उधर खोजबीन कर निराश हो गए हैं। पिता द्वारा इस बाबत नेमदारगंज थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
पिता के अनुसार युवक 10 मार्च की दोपहर से लापता है। 11 मार्च को पिता द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करा बरामदगी की गुहार लगाई है।
युवक के अचानक गायब होने से घर परिवार के लोग अनहोनी की आशंका से घिरे हैं। परिजन उसकी सलामती और सकुशल घर वापसी के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। पिता नरेश सिंह ने गुमशुदा बेटे की तस्वीर और अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए आम लोगों से अपील की है कि प्रमोद कहीं किसी को दिखे तो मोबाइल नंबर पर सूचना दें।
युवक का नाम_प्रमोद कुमार
पिता का नाम_ नरेश सिंह
घर_ मलिकपुर
थाना_नेमदरगंज
प्रखंड_अकबरपुर
जिला_नवादा
मोबाइल_9931709745
No comments