Nawada News : वित्त रहित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा का विधानमंडल घेराव 17 को, सफल बनाने की अपील
वित्त रहित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा का विधानमंडल घेराव 17 को, सफल बनाने की अपील
नवादा लाइव नेटवर्क।
वित्त रहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा बिहार द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी पटना में आंदोलन का निर्णय लिया गया है। इसके तहत विधानमंडल का घेराव और धरना किया जाएगा। यह आंदोलन 17 मार्च को होगा।
इस बाबत मोर्चा के नवादा जिलाध्यक्ष सह वारसी कॉलेज पांडेय गंगौट के प्राचार्य डॉ विपिन सिन्हा ने कहा कि 7 वर्षों से बकाया अनुदान का भुगतान और अनुदान के बदले वेतनमान आदि लंबित मांगों को लेकर 17 मार्च 2023 को विधान मंडल का घेराव और महा धरना का निर्णय लिया गया है।
डॉ सिन्हा ने बताया कि महाधरना_ घेराव गर्दनीबाग पटना स्थित धरना स्थल पर संचालित होगा। उन्होंने जिले के सभी वित्त रहित अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षक और शिकाक्षेत्तर कर्मचारियों से आह्वान किया है कि 17 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आंदोलन को सफल बनाएं।
No comments