Header Ads

Breaking News

Nawada News : किसान पुत्र ने नीट परीक्षा में लहराया परचम, घर परिवार में खुशी की लहर

 


किसान पुत्र ने नीट परीक्षा में लहराया परचम, घर परिवार में खुशी की लहर

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के चौबे पंचायत की भलुआ गांव निवासी किसान रविरंजन कुमार के पुत्र पवन कुमार ने नीट परीक्षा पास कर माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने नीट ऑल इंडिया रैंकिंग में 4812 वां स्थान प्राप्त किया है। 

नीट पास युवक जवाहर नवोदय विधालय रेवार पकरीबरावां से मैट्रिक तक की पढ़ाई की है। 2023 में ही प्रयागराज राज में जवाहर नवोदय विद्यालय से इंटर 91.27 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इस दौरान नीट की तैयारी भी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वह एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद चिकित्सा क्षेत्र में सर्जन बनकर देश की देश करने चाहते हैं। 


नीट परीक्षा पास करने का सारा श्रेय माता रंजू प्रभा, पिता रवि रंजन कुमार, दादा रामलखन महतो उर्फ मुखिया जी दादी सोना देवी को देते हैं। मामा शैलेन्द्र कुमार दांगी टीचर व कैरियर काउंसलर के रूप में पवन को सहयोग किये हैं। इनके पिता जी का मुख्य पेशा खेती है। 

परीक्षा का परिणाम आने के बाद इलाके के बड़ी संख्या में लोग ने घर पर जाकर उन्हें व उनके परिजनों को बधाई दी है।

रिपोर्ट-मनोज कुमार।

 




No comments