Header Ads

Breaking News

Court News : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सचिव मनीष द्विवेदी बने विशेष न्यायाधीश पॉक्सो, एसीजेएम धीरेंद्र पांडेय बने प्राधिकार के नए सचिव

 


जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सचिव मनीष द्विवेदी बने विशेष न्यायाधीश पॉक्सो, एसीजेएम धीरेंद्र पांडेय बने प्राधिकार के नए सचिव

नवादा लाइव नेटवर्क। 

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा मनीष द्विवेदी विशेष न्यायाधीश पॉक्सो बनाए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा का पदभार सब जज प्रथम सह अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, नवादा धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय को सौंप दिया। 

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा मनीष द्विवेदी ने विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो, नवादा का पदभार भी ग्रहण कर लिया। इसके पूर्व वे विशेष न्यायाधीश, (निगरानी) पटना में कार्यरत थे। सचिव के रूप में इन्होंने दिनांक 08.06.2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा में योगदान देकर पदभार ग्रहण किया था। 

      स्थानांतरण उपरांत सचिव को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के कर्मियों की ओर से समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। तथा इनके उज्ज्वल भविष्य की गई। इनके कम दिनों के कार्यकाल में कई सराहनीय कार्य हुए।  इनके निर्देश पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चियों एवं बच्चों का सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराया गया।

नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा पुरूषोत्तम मिश्र के मार्गदर्शन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा मनीष द्विवेदी के निर्देश पर महिलाओं के लिए बनाये गये कानून के विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 16.07.2023 को कौआकोल प्रखंड के गायघाट में, 19.07.2023 को गोविन्दपुर प्रखंड तथा  25.07.2023 को रजौली प्रखंड में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 इस कार्यक्रम में संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, गृहिणी महिलाएं, 15 वर्ष से अधिक की लड़कियां, महिला वार्ड सदस्य, पंच, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका, आशा कर्मी, महिला शिक्षक, जीविका दीदी एवं आमजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

इनके कार्यकाल में 09.09.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायालय के कुल 996 मामले का निष्पादन किया गया। 

इन्होंने पारा विधिक स्वयं सेवकों के साथ हुए दुव्यवहार मामले को गंभीरता से लिया। मध्यस्थता के कई मामले इनके पहल से सफल हो पाया। इनके सहयोग से जिला न्यायालय मध्यस्थता केन्द्र, नवादा में कई पारिवारिक मामलों का सफलतापूर्वक सुलह कराया गया।

No comments