Header Ads

Breaking News

Nawada News : 14 सितम्बर को नवादा में मनाया जायेगा जिला स्तरीय युवा महोत्सव, बेहतर प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत

 


14 सितम्बर को नवादा में मनाया जायेगा जिला स्तरीय युवा महोत्सव, बेहतर प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत 

नवादा लाइव नेटवर्क।

14 सितंबर को नगर भवन नवादा में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें बेहतर करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

 मंगलवार 12 सितंबर को इस आयोजन को लेकर डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा ने बैठक कर तैयारी को लेकर सभी विभाग के पदाधिकारी को जरूरी निर्देश दिए।

 युवा महोत्सव की सफलता हेतु निर्णायक मंडली का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष के रूप में डीडीसी और उपाध्यक्ष राजीव रंजन वरीय उप समाहर्ता सह-जिला खेल पदाधिकारी बनाए गए। सदस्य में वरीय उप समाहर्ता श्रीमती अमु अमला, विकास पांडेय वरीय उप समाहर्ता, सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती खूशबू सिंहा, शिक्षिका+2 उच्च विद्यालय आंती, डाॅ. गोपाल प्रसाद निर्दोष उच्चतर माध्यमिक शिक्षक, इंटर विद्यालय आंती, विजय शंकर पाठक, शिक्षक नवादा एवं शिवकुमार प्रसाद सेवानिवृत शिक्षक शामिल किए गए।

      जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि 13.09.2023 को कलाकारों का चयन के लिए कार्यक्रम नगर भवन नवादा में 10ः00 बजे से किया जायेगा। महोत्सव में 15-35 आयु वाले कलाकार भाग ले सकेंगे। 

जिला युवा महोत्सव 2023 के अन्तर्गत शास्त्रीय नृत्य, समूह गायन, समूह लोक नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वादन, वक्तृता (हिन्दी एवं अंगे्रजी) लोक गाथा गायन, लोक गीत, सुगम संगीत, वायलिन वादन, सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई, पखावज, ध्रुपद-धमाड़, आदि तथा इसके अलावा चाक्षुष कला में चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, फोटोग्राफी आदि की भी प्रतियोगिता होगी। इन विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कलाकारों को अन्य कार्यक्रमों के लिए सूचीबद्ध किया जायेगा।

  जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी को प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया ताकि महोत्सव में अधिक से अधिक प्रतिभागी भाग ले सकें। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तर के युवा महोत्सव में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र तथा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त कलाकार/दल को योग्यता प्रमाण प्रदान किया जायेगा।

 14.09.2023 को संध्या 06ः00 बजे से 08ः00 बजे रात्रि तक नगर भवन, नवादा में युवा महोत्सव 2023 मनाया जायेगा। 

    इस अवसर पर जिले के सभी विभाग, कार्यालय प्रधान, गणमान्य व्यक्ति, प्रतिष्ठित कलाकारों, समाज सेवी युवाओं और जन प्रतिनिधि आदि को आमंत्रित किया गया है।

       प्रतिभागियों का निबंधन कार्यक्रम स्थल नगर भवन, नवादा में 13.09.2023 एवं 14.09.2023 को पूर्वा 10ः00 बजे से 11ः30 बजे तक किया जायेगा। सभी प्रतिभागी अपना पहचान पत्र के छायाप्रति के साथ कार्यक्रम में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।

 श्रवण कुमार वर्णवाल महोत्सव के संयोजक नामित किए गए हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अन्य दायित्व राजीव रंजन वरीय उपसमाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी नवादा को दिया गया है।
















No comments