Header Ads

Breaking News

Crime News : जुआ खेलने से मना किया तो युवक पर कर दिया चाकू से हमला, हुई मौत

  


जुआ खेलने से मना किया तो युवक पर कर दिया चाकू से हमला, हुई मौत

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा शहर के गोंदापुर मोहल्ले में रविवार यानी दीपावली की रात जुआ खेलने के विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में दीपावली का उत्सव फीका पड़ गया। मृतक के घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 देखें वीडियो और सुने मृतक के भाई का बयान...!

मृतक कुलदीप चौधरी पिता गंगू चौधरी के भाई रंजीत कुमार ने बताया कि हमारे घर के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। हमारे भाई ने ऐसा करने माना किया तो अनिल चौधरी उलझ गया। इस दौरान अनिल चौधरी, उसका बेटा विक्की चौधरी सहित पवन, छोटू और अविनाश ने मिलकर हमारे भाई कुलदीप पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल भाई को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि मोहल्ले में अनिल चौधरी जुआ खेलवाने का काम करता था। विरोध हुआ तो एक की जान ले ली।

इधर, लोग बता रहे हैं कि घटना के वक्त वहां तीखी झड़प हुई। गोलियां भी चलाई गई थी। हालांकि गोलीबारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है। 

इस घटना में जिस विक्की का नाम मुख्य रूप से सामने आ रहा है उसका आपराधिक चरित्र रहा है। मोहल्ले के लोग बता रहे हैं कि शुक्रवार को ही जेल से छूटा और रविवार को नया कांड कर दिया। 

मृतक कुलदीप को लोग सीधा साधा इंसान बता रहे हैं। मजदूरी कर अपना और परिजनों का पेट भरते थे। 

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।





No comments