Cyber crime : साइबर अपराध के खिलाफ पुलिसिया अभियान जारी, दो बदमाश गिरफ्तार
साइबर अपराध के खिलाफ पुलिसिया अभियान जारी, दो बदमाश गिरफ्तार
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना की पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ अपना अभियान को जारी रखते हुए गुरुवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार की। यह गिरफ्तारी वारिसलीगंज बाजार के माफी गली से हुई।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से तलाशी के क्रम में दो मोबाइल सेट तथा 20 पेज का कस्टमर डेटा बरामद हुआ। गिरफ्तार युवकों में एक नगर क्षेत्र के हिरमा बीघा ग्रामीण वासुदेव यादव का 20 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार तथा दूसरा इसी जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के भट्टा ग्रामीण नरेश यादव का 19 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार बताया गया। पुलिस ने दोनों को साइबर ठगी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को प्रखंड के मकनपुर गांव से सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया था। जबकि दो दिन बाद सोमवार को मकनपुर पंचायत के ही मसुदा गांव से सात तथा मोसमा गांव से तीन साइबर ठगों में गिरफ्तार किया गया था। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि साइबर अपराध के विरुद्ध लगातार करवाई जारी रहेगी। किसी भी सूरत में क्षेत्र में साइबर अपराध को रोका जाएगा। धंधे में लिप्त छोटे बड़े ठगो को जेल जाना ही होगा।
No comments