Modern Campus : विदाई मौके भावविह्वल हुए माॅडर्न के 12वीं के छात्र_छात्राएं
विदाई मौके भावविह्वल हुए माॅडर्न के 12वीं के छात्र_छात्राएं
निदेशक डॉ. अनुज ने कहा, विद्यालय से प्राप्त ज्ञान और अनुशासन के बल पर जीवन में सफल हों छात्र
नवादा लाइव नेटवर्क।
माॅडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर में 12वीं की पढा़ई पूरी कर चुके छात्रों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ माॅडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष एवं प्रखर शिक्षाविद डाॅ.अनुज कुमार, विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चरण दास, उप प्राचार्य मिथिलेश विजय एवं वरिष्ठ शिक्षक धर्मवीर सिन्हा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इसके बाद 11वीं और 12वीं की छात्राएं प्रज्ञा, गरिमा, रौशनी, रिषिका, प्रेरणा, शुभकामना, रिमझिम, मानसी, स्नेहा, कुन्दन एवं हर्ष आदि नें विभिन्न फिल्मी और लोकप्रिय गीतों पर गीत_नृत्य प्रस्तुत कर सबका मनोरंजन किया।
इस दौरान विद्यालय में बिताए गए लम्हों को यादकर विद्यार्थी भावुक होते रहे। कार्यक्रम के दौरान 12वीं के तीन विद्यार्थियों रौनक, प्रिया एवं तनिषा पंडित को बेस्ट परफाॅरमर अवार्ड दिया गया।
वहीं विद्यालय में नर्सरी से 12वीं तक पढा़ई पूरी करने वाले विद्यार्थियों आकाश भारती, प्रेम कुमार, नीरज कुमार, अंशु भारती, स्वाति पटियाला, सृष्टि, सुषमा, प्रज्ञा, मिशिका एवं निशा को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ऋषभ, रिशू, अर्णव एवं तेजस ने अपने मनमोहक अंदाज में मंच संचालन कर उपस्थित सभी लोगों की खूब वाहवाही बटोरी। अंत में निदेशक डाॅ अनुज ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय से भले ही आज आपलोग विदा हो रहे हैं मगर विद्यालय परिवार उनके जीवन में हर कदम पर साथ है। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे भी कडी़ मेहनत करने, चुनौतियों से नहीं घबराने और एक बेहतरीन और जिम्मेदार इंसान बनने की नसीहत दी।
12वीं के शिक्षकों धर्मवीर सिन्हा, अभय कुमार, संतोष कुमार, पवन कुमार सिन्हा, मुर्तजा आलम एवं इमरान आलम ने भी अपने विचार व्यक्त किए और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर संगीत शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार, पवन सिन्हा एवं अनिल विश्वकर्मा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त खेल प्रशिक्षक अलखदेव प्रसाद, राकेश कुमार एवं कुंती नगर शाखा के सभी शिक्षक और सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे।
No comments