Header Ads

Breaking News

Career&Education : बीएड में नामांकन लेना है तो जल्दी करें, प्रवेश परीक्षा के लिए 26 तक लिया जाएगा ऑनलाइन आवेदन : डॉ. शैलेश



बीएड में नामांकन लेना है तो जल्दी करें, प्रवेश परीक्षा के लिए 26 तक लिया जाएगा ऑनलाइन आवेदन : डॉ. शैलेश

नवादा लाइव नेटवर्क।


बीएड में नामांकन के पूर्व ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा (सीईटी बीएड) के लिए ऑन लाइन आवेदन भरने का काम जारी है। 26 मई तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन भर सकते हैं। उक्त जानकारी मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के सचिव सह एसोसिएशन ऑफ टीचर ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूशन पटना (बिहार) के महासचिव डॉ. शैलेश कुमार ने मॉडर्न समूह के तत्वाधान में संचालित गनौरी रामकली टीचर ट्रेनिंग कॉलेज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस लाइन, नवादा, त्रिवेणी कॉलेज आफ एजुकेशन कुंती नगर नवादा, मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ़ हाईयर एजूकेशन इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस लाइन, नवादा, मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन कुंती नगर, नवादा, के बहुउद्देशीय सभागार में मंंगलवार को आयोजित सामूहिक सभा के दौरान दी।

 

सचिव डॉ. शैलेश ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। सचिव ने सभी प्रशिक्षुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्​देश्य सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के प्रवेश प्रपत्र भरने से संबंधित है। जैसा कि इससे पहले कई बार समाचार पत्रों एवं छात्र सभा के द्वारा बताया जा चुका है कि सीईटी बीएड का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर कुलपति प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार चौधरी ने इसे जारी किया है। स्मरण करना चाहता हूं कि कोई सुनिश्चित दी गई समय दोबारा वापस नहीं आती है, इसलिए समय अनुसार कार्य समाप्त कर लेना ही समझदारी कहलाती है। कहा गया है कि काल करे सो आज कर, आज करे सो अब, पल में प्रलय होगी बहुरि करेगा कब।

 


इसी के साथ आगे कहा कि आपका सौभाग्य है कि बहुत अच्छे समय में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीईटी बीएड 2024 के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 3.5.2024 से 26.5.2024 तथा विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 27.5.2024 से 2.6.2024 तक निर्धारित है। परीक्षा 25.6.2024 को सुनिश्चित किया गया है। सामान्य श्रेणी अभ्यर्थियों के लिए ₹1000, ईडब्ल्यूएस, महिला, ईबीसी के लिए 750 रुपए और एससी-एसटी के लिए ₹500 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। उक्त परिपेक्ष में सभी प्रशिक्षुगण से कहना है कि जो भी अभ्यर्थी b.ed करना चाहते हैं और भावी शिक्षक बनकर ज्ञान दान, राष्ट्र सेवा तथा अपना आर्थिक स्थिति सुधार करना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा अवसर है, इसे जाने ना दें। विशेष तैयारी करके परीक्षा देने का भरपूर प्रयास करेंगे, जिससे आपका सपना साकार हो सके। समय चूक जाने के बाद पश्चाताप करने से कुछ नहीं होता, इसलिए आप सभी प्रशिक्षुगण अपने सगे संबंधी को अवश्य बताएं, ताकि कोई छात्र छात्रा जानकारी के अभाव में प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित न रह सकें। क्योंकि हर अभिभावक एवं छात्र समाचार पत्र नहीं पढ़ पाते हैं और आवश्यक समाचार नहीं मिल पाता है। अंत में सचिव ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही सभा का समापन हुआ।



No comments