Header Ads

Breaking News

Modern Campus : जलवायु परिवर्तन एवं जैव विविधता का संरक्षण पर आयोजित दो दिनी संगोष्ठी का हुआ समापन, गुरो बिंदा कॉलेज का आयोजन

 


जलवायु परिवर्तन एवं जैव विविधता का संरक्षण पर आयोजित दो दिनी संगोष्ठी का हुआ समापन, गुरो बिंदा कॉलेज का आयोजन

नवादा लाइव नेटवर्क।


सोमवार 20 मई को शुरू गुरो बिंदा कॉलेज, अशोक नगर, नवादा में शुरू हुआ दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन मंगलवार को हुआ। जलवायु परिवर्तन एवं जैव विविधता का संरक्षण पर आयोजित सेमिनार में कई विद्वानों ने अपनी बातें रखी। कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।


समापन के दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर नकुल कुमार तरुण एवं विशिष्ट अतिथि मॉडर्न शैक्षिक समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज कुमार के संबोधन उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ। अध्यक्ष ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज बहुत सुविचारक होता है, इसे बहुत समझाने की जरूरत नहीं है। परंतु हमारा फर्ज है कि समय-समय पर जन जागरण अभियान चलाते रहें, क्योंकि जानकारी के बाद भी जिसकी उपयोगिता नहीं होती है, धीरे-धीरे शिथिल और लोप हो जाता है। इसलिए आप लोग पढ़े लिखे हैं, आपसे इतना ही कहना है कि अपने पर्यावरण को बचाने के लिए सजग एवं संवेदनशील रहने की जरूरत है।

 


जनसंख्या वृद्धि के संरक्षण का यही मंत्र उपाय होगा, क्योंकि जलवायु परिवर्तन पर ही पूरे धरती का भार निर्भर है। इसलिए फसलों में कीटनाशक दवा, उर्वरक एवं कल कारखाने के धुआं तथा दूषित पानी से बचना चाहिए। लेकिन मनुष्य अपने स्वार्थ में सब्जियों में दवा तथा पशुओं से दूध निकालने में भी दवा का प्रयोग करते हैं, जो मानव के लिए अत्यंत घातक है। पेड़ पौधों की कटाई से भी जलवायु बिगड़ जाता है। इन सभी तत्वों पर आप प्रबुद्ध जनमानस को विचार करने एवं रोकने की जरूरत है। इससे न कि हमारे मौसम पर ही संकट आता है, पर्यावरण भी दूषित हो जाता है।

 


हमारे देश से बहुत सारे पशु पक्षियों का विलुप्तकरण हो रहा है, जैसे गौरैया, शेर, भालू, गोरिल्ला तथा किसानों का परम मित्र केंचुआ आदि। जंगली पशु एवं पक्षी जंगल के अभाव में विलुप्त होते चले जा रहे हैं, जिसकी ओर ध्यान नहीं जा रहा है। इन पशु पक्षियों के अभाव में भी हमारे पर्यावरण पर बहुत कुप्रभाव पड़ रहा है। इसलिए हम सभी लोगों का दैनिक कर्तव्य बनता है कि अपने पर्यावरण की सुरक्षा दिन प्रतिदिन संकल्पित होकर करते रहें। यही स्थिति रही तो बढ़ती जनसंख्या पर इसका बहुत बुरा असर पड़ेगा।

 


मौके पर अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर कुसुम कुसुम कुमारी, एक्स वॉइस चांसलर मगध यूनिवर्सिटी गया और फार्मर प्रोफेसर एक्स वाइस चांसलर मुंगेर यूनिवर्सिटी, डीन फैसिलिटी आफ ह्यूमैनिटी मुंगेर यूनिवर्सिटी, मुंगेर, हेड आफ फिलासफी, डायरेक्टर, डिपार्टमेंट ऑफ वूमेन स्टडीज, मगध यूनिवर्सिटी बोध गया तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर जयराम प्रसाद, फार्मर कॉलेज इंस्पेक्टर आर्ट एंड कॉमर्स मगध यूनिवर्सिटी बोधगया, बिहार, नकुल कुमार तरुण डायरेक्टर डिजास्टर मैनेजमेंट जोन वन सॉल्यूशन न्यू डेल्ही, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, फार्मर इंस्पेक्टर आफ साइंस, मगध यूनिवर्सिटी बोध गया का बहुत आभार व्यक्त किया।

 


उक्त विद्वान वक्ताओं ने अपने देश की दशा और देखते हुए बहुत सारे उपदेश और संदेश दिया। इससे प्रभावित होकर गुरु गोविंद कॉलेज के प्रभारी प्रचार निशांत कुमार ने सभी ओ आभार जातया। मौके पर स.प्रा. डॉक्टर मनु कुमार, चंद्र शशिकांत रवि, अभिमन्यु कुमार, मोहम्मद शान आलम, कुमारी प्रेरणा, राज शिव शंकर कुमार, मोहम्मद शिफतैन अंसारी, सुमंत की उपस्थिति में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन की घोषणा की गई।


इसके पूर्व सोमवार को दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ हुआ था। मुख्य अतिथि आईएफएस डॉ. मिथिलेश कुमार एवं मॉडर्न शेक्षणिक समूह के सचिव डॉ. शैलेश कुमार ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। 




No comments